"अगली बार इसी लाल किले से...."- पीएम मोदी ने अगले साल का किया वादा, आगामी लोकसभा चुनावों पर दिए संकेत
Independence Day 2023 PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 77 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से देश को संबोधित किया. इस मौके पर पीएम ने आगामी चुनाव को भी लेकर देशवासियों को संकेत दिए.
"अगली बार इसी लाल किले से...."- पीएम मोदी ने अगले साल का किया वादा, आगामी लोकसभा चुनावों पर दिए संकेत
"अगली बार इसी लाल किले से...."- पीएम मोदी ने अगले साल का किया वादा, आगामी लोकसभा चुनावों पर दिए संकेत
Independence Day 2023 PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 77 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से देश को संबोधित किया. इस मौके पर पीएम ने आगामी चुनाव को भी लेकर देशवासियों को संकेत दिए. तो चलिए जानते हैं पीएम ने लाल किले से क्या कहा...
अगले साल इसी लाल किले से दूंगा भाषण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव के मद्देनजर कहा कि 2019 में प्रदर्शन के आधार पर आपने मुझे एक बार फिर आशीर्वाद दिया. अगले पांच साल अभूतपूर्व विकास के हैं. 2047 के सपने को साकार करने का सबसे बड़ा स्वर्णिम क्षण आने वाले पांच साल हैं. अगली बार 15 अगस्त को इसी लाल किले से देश की उपलब्धियों और विकास को आपके सामने रखूंगा.
#WATCH 2019 में प्रदर्शन के आधार पर आपने मुझे एक बार फिर आशीर्वाद दिया...अगले पांच साल अभूतपूर्व विकास के हैं। 2047 के सपने को साकार करने का सबसे बड़ा स्वर्णिम क्षण आने वाले पांच साल हैं। अगली बार 15 अगस्त को इसी लाल किले से देश की उपलब्धियों और विकास को आपके सामने रखूंगा:… pic.twitter.com/BXbHCc8Tjw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 15, 2023
पीएम ने कविता सुनाकर किया भाषण खत्म
पीएम ने अपने भाषण के आखिरी में एक कविता सुनायी. उन्होंने कहा कि चलता-चलाता काल चक्र, अमृत काल का भाल चक्र, सबके सपने अपने सपने, पनपे सपने सारे, धीर चले वीर चले, चले युवा हमारे, नीति सही रीति नई, गति सही राह नई, चुनो चुनौती सीना तान, जग में बढ़ाओ देश का नाम.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
#WATCH चलता-चलाता काल चक्र, अमृत काल का भाल चक्र, सबके सपने अपने सपने, पनपे सपने सारे, धीर चले वीर चले, चले युवा हमारे, नीति सही रीति नई, गति सही राह नई, चुनो चुनौती सीना तान, जग में बढ़ाओ देश का नाम: प्रधानमंत्री मोदी#IndependenceDay2023 pic.twitter.com/vSM4IT7kIM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 15, 2023
तीन बुराइयों को रखें दूर
पीएम ने कहा कि मेरा दृढ़ विश्वास है कि 2047 में जब देश आजादी के 100 वर्ष मनाएगा तो देश एक विकसित भारत होगा. मैं यह बात अपने देश की क्षमता और उपलब्ध संसाधनों के आधार पर कहता हूं...लेकिन समय की मांग तीन बुराइयों से लड़ने की है - भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण.
आज परिवारवाद ने देश को किया बदनाम
पीएम ने कहा -आज परिवारवाद और तुष्टिकरण ने हमारे देश को बर्बाद कर दिया है. किसी राजनीतिक दल का प्रभारी केवल एक ही परिवार कैसे हो सकता है? उनके लिए उनका जीवन मंत्र है- परिवार की पार्टी, परिवार द्वारा और परिवार के लिए.
आज परिवारवाद और तुष्टीकरण ने हमारे देश को बर्बाद कर दिया है। किसी राजनीतिक दल का प्रभारी केवल एक ही परिवार कैसे हो सकता है? उनके लिए उनका जीवन मंत्र है- परिवार की पार्टी, परिवार द्वारा और परिवार के लिए..: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/EmVUyEHEgj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 15, 2023
10:25 AM IST