'हर घर तिरंगा': स्वतंत्रता दिवस के बाद अब नेशनल फ्लैग का क्या करें? घर पर लगे राष्ट्रध्वज को उतारने और फोल्ड करने का ये है सही तरीका
Har Ghar Tiranga: स्वतंत्रता दिवस के बाद क्या है नेशनल फ्लैग को उतारने और संभाल कर रखने का सही तरीका. यहां जानें फ्लैग कोड से जुड़े सभी नियम.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Har Ghar Tiranga: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के आह्वान पर इस स्वतंत्रता दिवस पूरे देश ने 'हर घर तिरंगा' अभियान में हिस्सा लिया. CAIT के एक अनुमान के मुताबिक इस साल करीब 30 करोड़ से अधिक नेशनल फ्लैग की बिक्री हुई, जिसे देशभर में लोगों ने अपने घरों, दुकानों आदि में लगाया. लेकिन स्वतंत्रता दिवस के बाद इन झंडों का क्या होगा. अक्सर ऐसा होता है कि लोग इन राष्ट्रीय पर्वों पर देशभक्ति से भरकर तिरंगा तो खरीद लेते हैं, लेकिन अक्सर उन्हें पता ही नहीं होता कि अगले दिन इनका क्या करना है. ऐसे में यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि देश की शान तिरंगा झंडा का स्वतंत्रता दिवस के अगले दिन भी अपमान न हो. आइए जानते हैं कि स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के बाद इन नेशनल फ्लैग को कैसे उतारना चाहिए और कैसे संभाल कर रखना चाहिए. अगर कोई झंडा फट गया या मैला हो गया है, तो उसके साथ क्या करना चाहिए.
तिरंगे को लेकर हैं ये नियम
देश के नेशनल फ्लैग यानी तिरंगा झंडा फहराने और इसे रखने को लेकर सरकार ने कुछ नियम-कानून बनाए हैं, जिन्हें फ्लैग कोड कहा जाता है. देश में यह इंडियन फ्लैग कोड 2002 से लागू है. इस फ्लैग कोड में तिरंगा को लेकर सभी नियम बताए गएं हैं कि उसे कैसे फहराना है, कैसे उतारना है और उतारने के बाद उसे कैसे संभाल कर रखना है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
कैसे उतारे तिरंगा
फ्लैग कोड के मुताबिक, नेशनल फ्लैग हमेशा जोश के साथ फहराते हैं, लेकिन शांति और आदर के साथ धीरे-धीरे उतारते हैं.
इसे फहराते और उतारते दोनों समय बिगुल बजाया जाता है.
उतारने के बाद तिरंगा को कभी जमीन पर न रखें.
तिरंगा को उतारने के बाद इसे किसी सम्मानजनक स्थान पर संभाल कर रखा जाता है.
तिरंगा अगर फट जाए तो...
फ्लैग कोड के मुताबिक, अगर कोई तिरंगा झंडा फट जाए या मैला हो तो उसे किसी भी हालत में नहीं फहराते हैं. ऐसे झंडे को पूरे सम्मान के साथ अकेले में ले जाकर नष्ट कर देना चाहिए. तिरंगे को जल समाधि भी दिया जा सकता है. कागज के झंडे का साथ भी आपको यही करना चाहिए.
इन बातों की है सख्त मनाही
- तिरंगे पर कुछ भी लिखा नहीं होना चाहिए.
- किसी भी दूसरे झंडे को नेशनल फ्लैग से ऊंचा या बराबर नहीं फहराया जाना चाहिए.
- फंटा हुआ या गंदा तिरंगा कभी न फहराएं और अगर फहराने के बाद भी यह फट जाए तो इसे उतार लेना चाहिए.
- तिरंगे को हमेशा पूरे आदर और जोश के साथ फहराया जाता है और धीरे-धीरे उतारा जाता है.
- इसके कभी जमीन पर टच नहीं कराना चाहिए.
04:07 PM IST