Har Ghar Tiranga: PM मोदी ने बदली सोशल मीडिया अकाउंट की DP, लोगों से की तिरंगे वाली सेल्फी अपलोड करने की अपील
Har Ghar Tiranga: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से 'हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी बदल दी है. पीएम ने आज अपनी डीपी में झंडे की तस्वीर लगाई है.
Har Ghar Tiranga: PM मोदी ने बदली सोशल मीडिया अकाउंट की DP, लोगों से की तिरंगे वाली सेल्फी अपलोड करने की अपील
Har Ghar Tiranga: PM मोदी ने बदली सोशल मीडिया अकाउंट की DP, लोगों से की तिरंगे वाली सेल्फी अपलोड करने की अपील
Har Ghar Tiranga: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी बदल दी है. इसके साथ ही पीएम ने देशवासियों से तिरंगे की तस्वीर लगाने का आग्रह किया है. पीएम ने आज अपनी डीपी में झंडे की तस्वीर लगाई है.
In the spirit of the #HarGharTiranga movement, let us change the DP of our social media accounts and extend support to this unique effort which will deepen the bond between our beloved country and us.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 13, 2023
हर घर चलेगा तिरंगा अभियान
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लोगों से कहा, केंद्र सरकार आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) मना रही है. हर घर तिरंगा आंदोलन के तहत अपनी डीपी को बदलें.
गृहमंत्री ने दिखाई हरी झंडी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी अहमदाबाद में 'हर घर तिरंगा' अभियान को हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर शाह ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान पीएम मोदी ने पूरे देश में देशभक्ति की भावना पैदा की है. शाह ने कहा कि आजादी के 75 साल से लेकर 100 साल तक हम भारत को हर क्षेत्र में महान बनाने के लिए जिएंगे.
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat: Union Home Minister Amit Shah says, "On 15 August 2023, 'Azadi Ka Amrit Mahotsav' concludes but along with this, PM Modi has said that from 15 August 2023 to 15 August 2047, we will celebrate 'Azadi Ka Amrit Kaal'...From 75 years of Independence to… pic.twitter.com/8OBN2TOpYJ
— ANI (@ANI) August 13, 2023
योगी ने भी गोरखपुर मंदिर से की शुरुआत
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर मंदिर परिसर में 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस बार लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण में पूरे भारत से लगभग 1,800 विशेष अतिथि शामिल होंगे.
#WATCH उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर मंदिर परिसर में 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज फहराया। pic.twitter.com/SwVMCgwPr8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 13, 2023
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
क्या है हर घर तिरंगा अभियान
केंद्र सरकार आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) मना रही है. इसी के तहत देश में‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान 13-15 अगस्त तक चलाया जाएगा.
तिरंगे के साथ ऐसे अपलोड करें सेल्फी
सबसे पहले https://harghartiranga.com पर जाए.
वेबसाइट पर जाकर Upload Selfie with Flag बटन पर क्लिक करें.
होमपेज पर जाकर अपना नाम दर्ज कर फोटो अपलोड करें.
इसके बाद Submit बटन पर क्लिक कर दें.
आपकी फोटो अपलोड हो जाएगी.
05:58 PM IST