Har Ghar Tiranga: ट्विटर पर बना रहे हैं तिरंगा DP, पहले जान लें ये नियम, जा सकता है ब्लू टिक
Twitter Rules on Changing DP: पीएम नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत लोगों से अपनी सोशल मीडिया डीपी को बदलकर तिरंगा डीपी लगाने की अपील की है. हालांकि, डीपी बदलने से ब्लू टिक जाने का खतरा है. जानिए क्या है डीपी बदलने पर ट्विटर के नियम.
Twitter Rules on Changing DP: पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले साल की तरह इस साल भी हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत पीएम मोदी ने सभी से अपनी सोशल मीडिया डीपी को बदलकर तिरंगे की तस्वीर लगाने की अपील की है. साल 2022 में भी पीएम मोदी ने जनता से ऐसी ही अपील की थी. उस वक्त कई राजनेता, खिलाड़ी और सेलेब्स ने अपनी ट्विटर पर डीपी बदली थी. हालांकि, पिछले एक साल में ट्विटर ने अपने कई नियम बदल दिए हैं. ऐसे में यदि आप ट्विटर (अब X) पर अपनी डीपी बदलने जा रहे हैं तो एक बार जरूर इन नियमों को जान लें.
Twitter Rules on Changing DP: क्या है ब्लू टिक के नियम
एलन मस्क द्वारा ट्विटर के अधिग्रहण के बाद ब्लू सब्सक्रिप्शन प्लान की शुरुआत की थी. इसके तहत 650 रुपए से 900 रुपए चुकाकर कोई ब्लू टिक ले सकता है. वहीं, जिन अकाउंट के इस सब्सक्रिप्शन से पहले ब्लू टिक था वह भी हटा दिए गए थे. ट्विटर ने ब्लू टिक पर एक नियम भी बनाया था कि यदि कोई अपनी प्रोफाइल फोटो को बदलता है, तो उसका ब्लू टिक हटा दिया जाएगा. हालांकि, ये अस्थाई रूप से होगा. रिव्यू के बाद ब्लू टिक दोबारा वापस आ सकता है.
Twitter Rules on Changing DP: BCCI हैंडल का हटा ब्लू टिक
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपनी ट्विटर डीपी को बदलकर तिरंगा कर दिया गया था. इसके बाद बीसीसीआई का ब्लू टिक चला गया था. हालांकि, कहा जा रहा है कि अकाउंट की सब्सक्रिप्शन की अवधि खत्म हो गई है. इस कारण ये ब्लू टिक हटा दिया गया है. इसकी फिलहाल पुष्टि नहीं हुई है. बीसीसीआई के अलावा भारत सरकार के कई मंत्रालयों और केंद्रीय मंत्रियों ने भी अपनी ट्विटर डीपी बदल दी थी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
पीएम मोदी ने इससे पहले ट्वीट कर लिखा था, 'हर घर तिरंगा अभियान की भावना में, आइए हम अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की डीपी को बदलें और इस अनूठे प्रयास का समर्थन करें जो हमारे प्रिय देश और हमारे बीच के संबंध को और अधिक गहरा करेगा.' पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल फोटो को बदल दिया है.
08:51 PM IST