Har Ghar Tiranga: सेल्फी के साथ दिखाएं देशभक्ति, तिरंगा के साथ अपलोड करें फोटो, फिर शुरू हो रहा ये कैंपेन
पिछले साल की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए 'हर घर तिरंगा अभियान' एक बार फिर से चलाने की तैयारी शुरू हो गई है. अगर आप भी इस कैंपेन का हिस्सा बनना चाहते हैं तो यहां से तिरंगा खरीद सकते हैं.
सेल्फी के साथ दिखाएं देशभक्ति, तिरंगा के साथ अपलोड करें फोटो, फिर शुरू हो रहा ये कैंपेन
सेल्फी के साथ दिखाएं देशभक्ति, तिरंगा के साथ अपलोड करें फोटो, फिर शुरू हो रहा ये कैंपेन
Har Ghar Tiranga Campaign: देश में आजादी का जश्न मनाने तैयारियां शरू हो गई हैं. इस कड़ी में पिछले साल की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए 'हर घर तिरंगा अभियान' एक बार फिर से चलाने की तैयारी शुरू हो गई है. ये अभियान 13-15 अगस्त के बीच चलाया जाएगा. अगर आप भी इस कैंपेन का हिस्सा बनना चाहते हैं तो देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस से तिरंगा खरीद सकते हैं. भारतीय डाक हर घर तिरंगा का जश्न मनाने के लिए अपने 1.6 लाख डाकघरों के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज का विक्रय करेगा.
2022 में बेहद सफल रहा था अभियान
दरअसल, लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना और भारत की यात्रा के लिए गर्व की भावना पैदा करने के लिए भारत सरकार ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की. यह अभियान 2022 में बेहद सफल रहा, जहां 23 करोड़ परिवारों ने अपने घरों पर तिरंगा फहराया और 6 करोड़ लोगों ने एचजीटी वेबसाइट पर सेल्फी अपलोड की थी. वहीं इस मुहिम में डाक विभाग (डीओपी) का भी योगदान रहा, जिसने इस अभियान को अंतिम छोर तक पहुंचाया और देश के सुदूर कोने तक राष्ट्रीय ध्वज की उपलब्धता सुनिश्चित की.
डाक घर में जल्द शुरू होगी तिरंगे की बिक्री
इस उत्साह और देशभक्ति को जारी रखने के लिए सरकार इस बार भी 13-15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन कर रही है. देश में 1.6 लाख डाकघरों के विशाल नेटवर्क का लाभ उठाने और अभियान के तहत देश के सभी डाकघरों में झंडे की बिक्री सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया है. डाकघरों में झंडे की बिक्री जल्द ही शुरू हो जाएगी और नागरिक अपने नजदीकी डाकघर में जाकर झंडा खरीद सकते हैं. नागरिक इस विभाग की ई-पोस्ट ऑफिस सुविधा (www.epostoffice.gov.in) के माध्यम से भी राष्ट्रीय ध्वज खरीद सकेंगे.
सेल्फी कर सकते हैं अपलोड
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
राष्ट्रीय महत्व के इस कार्यक्रम से नागरिकों को जोड़ने के लिए डाकघर कई जागरूकता गतिविधियां (जनभागीदारी कार्यक्रम) भी आयोजित करेगा. देश का कोई भी नागरिक इन गतिविधियों में भाग ले सकता है और न्यू इंडिया की इस महान पहल का हिस्सा बन सकता है. इसके लिए आप अपने घरों और कार्यालयों पर फहराए गए राष्ट्रीय ध्वज के साथ सेल्फी लेकर हैशटैग (#IndiaPost4Tirnga, #HarGharTirnga, #HarDilTirnga) के साथ सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकते हैं.
रिपोर्ट- PBNS
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:52 PM IST