New Year 2023 Resolutions: एक साल तो छोड़ो एक दिन भी पूरे नहीं होते ये 5 रेजोल्यूशंस, आप भी लेने जा रहे हैं तो अच्छे से सोच लें
अक्सर देखा जाता है कि लोग नए साल पर फ्रेश स्टार्ट चाहते हैं. इसके लिए वो अपनी तमाम गलत आदतों को बदलने के लिए न्यू ईयर रेजोल्यूशंस लेते हैं. लेकिन कुछ संकल्प वे एक साल तो क्या एक दिन भी नहीं निभा पाते.
New Year 2023: नया साल आने में कुछ ही दिन बाकी हैं. अक्सर देखा जाता है कि लोग नए साल पर फ्रेश स्टार्ट चाहते हैं. इसके लिए वो अपनी तमाम गलत आदतों को बदलने के लिए न्यू ईयर रेजोल्यूशंस लेते हैं. लेकिन कुछ संकल्प ऐसे हैं, जिन्हें अक्सर टूटते हुए देखा गया है. सालभर तो क्या लोग इन्हें एक दिन भी पूरा नहीं कर पाते. अगर आप भी आने वाले नए साल 2023 में इस तरह के कोई संकल्प लेने जा रहे हैं, तो एक बार अच्छी तरह से सोच लें.
जिम शुरू करेंगे
आज के समय में मोटापा एक बड़ी समस्या है. इसको कंट्रोल करने के लिए तमाम लोग नए साल से जिम शुरू करने और खुद को फिट रखने का वादा करते हैं. लेकिन पहला दिन तो 31 की रात के सेलिब्रेशन की थकान उतारने में गुजर जाता है और दूसरा दिन कल से शुरू करने के वादे के साथ और इसके बाद कल आता ही नही.
नशा नहीं करेंगे
जिन लोगों को शराब, सिगरेट या किसी अन्य तरह का नशा करने की लत है, वे अगर इसे नए साल से छोड़ने का संकल्प लेने जा रहे हैं, तो एक बार अच्छी तरह विचार कर लें कि वे काम को करने के लिए कितनी जबरदस्त इच्छा शक्ति रखते हैं. ज्यादातर लोग ये सोचते तो हैं, लेकिन पूरा कर नहीं पाते. कभी न्यू ईयर सेलिब्रेशन के बहाने तो कभी दोस्तों की गेट टुगेदर के बहाने सिर्फ आज ले लेते हैं, ये सोचकर रेजोल्यूशन तोड़ते हैं और फिर पूरे साल खुद से किए इस वादे को पूरा नहीं कर पाते.
सुबह जल्दी उठेंगे
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
सुबह जल्दी उठने का रेजोल्यूशन भी तमाम लोगों का होता है. लेकिन 31 जनवरी को पार्टी के बाद का हैंगओवर और कड़ाके की ठंड में रजाई की गर्माहट, इस रेजोल्यूशन को एक दिन भी नहीं टिकने देती. आलस हावी हो जाता है और मामला कल पर टल जाता है और ये कल कब आएगा, इसका पता खुद उस इंसान को भी नहीं होता.
पढ़ाई रोज करेंगे
अक्सर स्टूडेंट्स जो लापरवाह होते हैं, वो ये रेजोल्यूशन लेते हैं कि नियमित रूप से पूरे साल पढ़ाई करेंगे. लेकिन इस आदत को डाल पाना आसान नहीं होता. लिहाजा 31 दिसंबर को प्रण लिया जाता है और 1 जनवरी को तोड़ दिया जाता है. फिर मार्च में जिस दिन एग्जाम शुरू होते हैं उसके एक दिन पहले क्वेश्चन बैंक खरीदी जाती है.
सोशल मीडिया से दूरी
तमाम लोगों को 31 दिसंबर को अहसास होता है कि वे सोशल मीडिया के चक्कर में अपनों को समय नहीं दे पाते और प्रण ले लिया जाता है कि 1 जनवरी से सोशल मीडिया से दूरी बना लेंगे. लेकिन सुबह आंख खुलने के साथ ही मैसेज पढ़ने और भेजने, सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो को अपलोड करने और उन पर आए कमेंट्स को देखने के लिए बेचैनी होने लगती है और रेजोल्यूशन अगले दिन ही टूट जाता है.
06:08 PM IST