Halloween Day 2023: क्यों मनाया जाता है ये 'डरावना त्योहार', कद्दू से इसका क्या है कनेक्शन? बड़ी दिलचस्प है कहानी
हैलोवीन को ऑल हैलोवीन, ऑल हेलोस ईवनिंग और ऑल सेंट्स ईव के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन लोग थीम बेस्ड पार्टी का आयोजन करते हैं, जिसमें कपड़े से लेकर मेकअप तक सब कुछ काफी डरावना होता है.
Image- Freepik
Image- Freepik
Halloween 2023: हर साल 31 अक्टूबर को हैलोवीन फेस्टिवल मनाया जाता है. ये ईसाई लोगों का त्योहार है. पहले तो ये फेस्टिवल पश्चिमी देशों में ही मनाया जाता था, लेकिन कुछ समय से इसका क्रेज भारत समेत दुनियाभर के तमाम देशों में भी बढ़ गया है. हैलोवीन को ऑल हैलोवीन, ऑल हेलोस ईवनिंग और ऑल सेंट्स ईव के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन लोग थीम बेस्ड पार्टी का आयोजन करते हैं, जिसमें कपड़े से लेकर मेकअप तक सब कुछ काफी डरावना होता है. इस फेस्टिवल को मनाने की तैयारियां काफी दिन पहले से शुरू हो जाती हैं. आइए आपको बताते हैं कि इस 'डरावने त्योहार' की शुरुआत कैसे हुई और इसका उद्देश्य क्या है.
कैसे हुई इस फेस्टिवल की शुरुआत?
हैलोवीन की शुरुआत को लेकर कई तरह की कहानियां प्रचलित हैं. कहा जाता है कि करीब 2000 साल पहले इस पर्व की शुरुआत हुई थी. तब उत्तरी यूरोप में इसे 'ऑल सेंट्स डे' के रूप में मनाया जाता था.इतिहासकारों की मानें तो हैलोवीन प्राचीन सेल्टिक त्योहार (सम्हैन) से संबंधित है. मान्यता है कि इस दिन मृत लोगों की आत्माएं धरती पर आकर सामान्य लोगों को परेशान करती थीं. ऐसे में लोगों ने उन आत्माओं को डराने और भगाने के लिए डरावने कपड़े और डरावना रूप बनाना शुरू कर दिया. डरावने रूप के साथ लोग जगह-जगह पर आग जलाकर बुरी शक्तियों को भगाते थे. लेकिन मौजूदा समय में ये त्योहार मौज मस्ती के लिए मनाया जाता है. पहले ये सिर्फ पश्चिमी देशों में मनाया जाता था, लेकिन अब भारत समेत दुनिया के तमाम देशों में भी मनाया जाने लगा है. इस दिन लोगों में भूत बनने की होड़ मची रहती है.
कद्दू से क्या है कनेक्शन?
कद्दू जिसे आप सब्जी के तौर पर पका कर खाते हैं, उस सब्जी का इस त्योहार पर विशेष महत्व है. इस दिन लोग नारंगी रंग के कद्दू को घर में लाते हैं. कद्दू को खोखला कर उसमें नाक, आंख और मुंह बनाते हैं. कद्दू के मुंह के अंदर मोमबत्ती जलाकर दरवाजे पर या पेड़ पर टांगते हैं. माना जाता है कि इससे बुरी आत्माएं घर में प्रवेश नहीं कर पातीं. इस त्योहार के बाद उन कद्दुओं को जमीन में दफना दिया जाता है. इसके अलावा कद्दू पाई, कद्दू ब्रेड, पॉपकॉर्न, पौंड केक, कद्दू की प्यूरी के साथ भरा हुआ रामेकिन्स, भुने हुए कद्दू के बीज और स्वीट कार्न का केक खास आत्माओं के लिए तैयार किया जाता हैं.
कैसे सेलिब्रेट किया जाता है ये दिन
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
क्रिसमस के बाद हैलोवीन अमेरिका और यूरेपियन देशों का सबसे बड़ा त्योहार है. इस दिन की सबसे अलग पहचान इसका ड्रेसअप है. इस दिन लोग दानव, शैतान, भूत, पिशाच, ग्रीम रीपर, मोंस्टर, ममी, कंकाल, वैम्पायर, करामाती, वेयरवोल्फ और चुडैलों से प्रभावित ड्रेस पहनते हैं. लोग एक दूसरे के घर जाते हैं. उन्हें कैंडी और चॉकलेट तोहफे के तौर पर देते हैं. कई जगहों पर थीम बेस्ड पार्टी का आयोजन किया जाता है. देर रात तक गेम्स खेले जाते हैं. इन गेम्स में से एक है एप्पल बोबिंग. इस गेम में गहरे पानी के टब में सेब डालते हैं. फिर इसे एक-एक करके निकालना होता है. जो जल्दी सारे फलों में से एप्पल निकालता है, वो जीत जाता है.
07:13 AM IST