Halloween 2022: कैसे शुरू हुआ 'डरावना त्योहार' हैलोवीन, हमारी सब्जी कद्दू से क्या है रिलेशन?
Halloween festival 2022: हैलोवीन को कई अलग अलग नाम से भी जाना जाता है. आल हेलोस ईव, आल हेलोस इवनिंग, आल हैलोव और आल सैंट्स ईव भी कहा जाता है. दरअसल, इसे एक तरह से सेल्टिक कैलेंडर का आखिरी दिन मानते हैं.
Halloween 2022: हैलोवीन का नाम सुनते ही सबसे पहले दिमाग में डरावनी तस्वीर उभरने लगती है. ये ईसाईयों का एक त्यौहार होता है, जिसे हर साल अक्टूबर के आखिरी रविवार (Sunday) को मनाते हैं. इस बार यह 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा. हेलोवीन को ज्यादातर अमेरिका, इंग्लैंड और यूरोपीय देशों में मनाया जाता है. लेकिन, इसकी शुरुआत आयरलैंड और स्कॉटलैंड से हुई थी. आइये जानते हैं इसका इतिहास और इससे जुड़ी कुछ रोचक बातें.
क्या है हैलोवीन का इतिहास?
हैलोवीन को करीब 2000 साल पहले ‘आल सेट्स डे’ के नाम से उत्तरी यूरोप में मनाया जाता था. इतिहासकारों की मानें तो हैलोवीन प्राचीन सेल्टिक त्योहार (सम्हैन) से संबंधित है. मान्यता है कि इस दिन मरे हुए लोगों की आत्माएं उठती हैं और धरती पर मौजूद जीवित आत्माओं को नुकसान पहुंचाने के लिए परेशानी पैदा करती हैं. हैलोवीन में इन बुरी आत्माओं के डर को भगाने के लिए लोग डेविल बनते हैं और भूत जैसे कपड़े पहनते हैं. बुरी आत्माओं को भगाने के लिए हर जगह आग जलाकर उसमें जानवरों की हड्डियां फेंकी जाती हैं.
सेल्टिक कैलेंडर से जुड़ा है इतिहास
हैलोवीन को कई अलग अलग नाम से भी जाना जाता है. आल हेलोस ईव, आल हेलोस इवनिंग, आल हैलोव और आल सैंट्स ईव भी कहा जाता है. दरअसल, इसे एक तरह से सेल्टिक कैलेंडर का आखिरी दिन मानते हैं. आल सेंट्स डे 1 नवंबर को मनाया जाता है. वहीं, आल सेंट्स डे से पहली शाम को अब हैलोवीन ईव के नाम से जाना जाता है.
खास ड्रेसअप से मिली पहचान
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
हैलोवीन के दिन पहने जाने वाले कपड़ों से इसे दुनिया भर में पहचान मिली. पहले सिर्फ यूरोपियन देशों में इसका क्रेज था लेकिन धीरे धीरे दुनिया के कई देशों में ये लोकप्रिय हुआ. इस दिन की सबसे अलग पहचान इसका ड्रेसअप है, जो इस त्यौहार की संस्कृति है. इस दिन लोग दानव, शैतान, भूत, पिशाच, ग्रीम रीपर, मोंस्टर, ममी, कंकाल, वैम्पायर, करामाती, वेयरवोल्फ और चुडैलों से प्रभावित ड्रेस पहनते हैं.
क्या है ट्रिक और ट्रीट?
क्रिसमस के बाद हैलोवीन अमेरिका और यूरेपियन देशों का सबसे बड़ा त्यौहार है. हैलोवीन के दिन अमेरिका में बच्चे ट्रिक और ट्रीट मनाते हैं. इसमें बच्चे अपने पड़ोसियों के घर में जाते हैं और पूछते हैं ट्रिक और ट्रीट? पडोसी उन्हें ट्रीट बोलकर उन्हें खाने के लिए चॉकलेट देते हैं. हैलोवीन के दिन इसके थीम के मुताबिक कैंडी, हैलोवीन केक, नोवेल्टी कैंडी बाटी जाती हैं.
हमारी सब्जी कद्दू से क्या है रिलेशन?
हैलोवीन पर बनने वाली थीम कैंडी को खोपड़ी, कद्दू, चमगादड़ और कीड़े जैसा आकार दिया जाता है. इस दिन कद्दू पाई, कद्दू ब्रेड, पॉपकॉर्न, पौंड केक, कद्दू की प्यूरी के साथ भरा हुआ रामेकिन्स, भुने हुए कद्दू के बीज और स्वीट कार्न का केक खास आत्माओं के लिए तैयार किया जाता हैं.
11:18 AM IST