G20 Food Festival Delhi: फूडीज़ के लिए बढ़िया मौका, फूड फेस्टिवल में फ्री एंट्री के साथ चखें इन देशों के खाने का स्वाद
G20 Food Festival Delhi: भारत इस साल G20 की अध्यक्षता कर रहा है, इसी मौके पर एक फन इवेंट भी रखा गया है, जहां भारत के अलग-अलग राज्यों के साथ G20 के सदस्य देशों और मेहमान देशों के खाने का स्वाद चखने का मौका मिलेगा.
G20 Food Festival Delhi: अगर आप बड़े वाले Foodie हैं और दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं तो आपके लिए ये वीकेंड जबरदस्त रहने वाला है. दिल्ली में आज से यानी 11 फरवरी से G20 Food Festival हो रहा है. आपके पास ये मौका इंजॉय करने का मौका बस आज और कल यानी 12 फरवरी तक ही रहेगा. भारत इस साल G20 की अध्यक्षता कर रहा है, इसी मौके पर एक फन इवेंट भी रखा गया है, जहां भारत के अलग-अलग राज्यों के साथ G20 के सदस्य देशों और मेहमान देशों के खाने का स्वाद चखने का मौका मिलेगा. न्यू दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (NDMC) इसका आयोजन देख रहा है.
क्या है फूड फेस्टिवल का थीम? (G20 Food Festival Theme)
इस खास फूड फेस्टिवल के दो थीम रखे गए हैं- "Taste the World" और "International Year of Millets." इस साल केंद्र सरकार "International Year of Millets" मना रही है. जानकारी है कि G20 के सदस्य देश इस फेस्टिवल अपने शेफ, स्टाफ और मटीरियल खुद लेकर आएंगे. सेलर ही खाने का प्राइस भी तय करेंगे. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी इस आयोजन का उद्घाटन कर रहे हैं.
Hon’ble Minister of MoHUA, Shri @HardeepSPuri will inaugurate NDMC #G20 International Food Festival on Saturday, 11th February, 2023 at 11.30 AM at Talkatora Stadium, New Delhi.
— New Delhi Municipal Council Official (@tweetndmc) February 11, 2023
All are cordially invited with family & Friends. Entry Free. #NDMCG20FoodFestival#G20India pic.twitter.com/VynwmKZo4D
मिलेगा अलग-अलग कुजीन का स्वाद
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस फेस्टिवल में आपको फाइव स्टार होटल, बड़े-बड़े फूड चेन तो मिलेंगे ही. साथ ही जापान, मैक्सिको, टर्की और चीनी कुजीन के भी आउटलेट मिलेंगे. साथ ही दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, मिजोरम, मेघालय, यूपी, बिहार सहित कई और राज्यों का खाना एक ही जगह मिलेगा. आप इन राज्यों के सिग्नेचर डिश का मजा यहां ले सकेंगे.
G20 Food Festival in Delhi: Venue, timings, entry charges
तारीख: 11 से 12 फरवरी, दोनों दिन आप यहां जा सकते हैं.
टाइम: सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक आप फूड फेस्टिवल में अलग-अलग कुजीन का लुत्फ उठा सकेंगे.
वेन्यू: ये फेस्टिवल नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हो रहा है.
एंट्री फीस और टिकट: गुड न्यूज ये है कि आपको या एंट्री के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी. एंट्री फ्री रखी गई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:41 PM IST