G20 Summit 2023: G-20 सम्लेलन के दौरान भारत आए मेहमानों को पीएम मोदी ने दिया ये खास तोहफा
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Sep 12, 2023 04:13 PM IST
G20 Summit in Delhi: दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया. इसको लेकर देश विदेश में काफी चर्चा हो रही है. भारत सरकार ने G20 में आए हुए मेहमानों के लिए खास गिफ्ट तैयार करवाया था. ये गिफ्ट हैंपर भारत की सांस्कृतिक विरासत का परिचय दे रही है. तो चलिए डालते हैं इस पर खास नजर..
1/11
भारत आए मेहमानों को दिया गया खास तोहफा
भारत में G20 सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के प्रधानमंत्री ली कियांग, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और अन्य राष्ट्राध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख शामिल हुए थे. भारत आए मेहमानों को खास तोहफा दिया गया. तो चलिए डालते हैं इस पर खास नजर..
2/11
गिफ्ट्स हैंपर में भारत की कला को दर्शाया गया
मेहमानों को दिए इस गिफ्ट हैंपर में ज्यादातर चीजें, हस्तनिर्मित कलाकृतियों और उत्पादों का एक क्यूरेटेड संकलन शामिल था, जो भारत की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं के बारे में बहुत कुछ बताता है. कुछ गिफ्ट्स हमें भारत की परंपराओं के बारे में याद दिलाते हैं. इन्हें कुशल कारीगरों के हाथों से सावधानीपूर्वक बनाया गया था.
TRENDING NOW
3/11
पेको दार्जिलिंग और नीलगीरि चाय
4/11
शीशम की लकड़ी का संदूक
5/11
कन्नौज का इत्र
6/11
कश्मीरी पश्मीना
7/11
अराकू कॉफी
8/11
पेको दार्जिलिंग और नीलगीरि चाय
9/11
सुंदरबन का शहद
10/11