The Kerala Story: केरला स्टोरी के बॉक्स ऑफिस पर कमाल से प्रोड्यूसर्स हुए मालामाल, 8 दिन में कमा लिए इतने करोड़
The Kerala Story Box Office Collection: फिल्म द केरला स्टोरी अपने रिलीज के दूसरे हफ्ते में घुसते ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है.
The Kerala Story Box Office Collection: देश में कुछ वर्गों के विरोध के बावजूद फिल्म द केरला स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. अपने दूसरे हफ्ते में एंट्री लेने के साथ ही फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है. फिल्म ने शुक्रवार को 12 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. आतंकवाद और धर्मपरिवर्तन जैसे संवेदनशील मुद्दे पर बनी फिल्म ने पहले हफ्ते में 93 करोड़ रुपये से अधिक का बिजनेस किया है. प्रोड्यूसर विपुल शाह (Vipul Amrutlal Shah) और डायरेक्टर सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) की फिल्म द केरल स्टोरी में अदा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं.
100 करोड़ के क्लब में एंट्री
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने बताया कि शानदार पहले हफ्ते की परफॉरमेंस के बाद 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) ने दूसरे हफ्ते में अच्छी रफ्तार बना रखी है. शुक्रवार को फिल्म ने 12.23 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक द केरला स्टोरी का बजट 40 करोड़ रुपये है, लेकिन फिल्म ने अपने 8 दिन में ही 93.37 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.
#TheKeralaStory commences Weekend 2 with A BANG… Hits DOUBLE DIGITS on [second] Fri… Will cross ₹ 💯 cr mark TODAY [second Sat]… Will emerge SECOND HIGHEST GROSSING #Hindi film [of 2023] in *Week 2* itself… [Week 2] Fri 12.23 cr. Total: ₹ 93.37 cr. #India biz. #Boxoffice… pic.twitter.com/lta7dfnFOE
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 13, 2023
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
The Kerala Story ने पिछले हफ्ते में शुक्रवार को 8.03 करोड़ रुपये की ओपनिंग के साथ शुरू हुई थी. इसके बाद फिल्म ने शनिवार को 11.22 करोड़ रुपये और रविवार को 16 करोड़ रुपये, सोमवार को 10.07 करोड़ रुपये, मंगलवार को 11.14 करोड़ रुपये, बुधवार को 12 करोड़ और गुरुवार को 12.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म शनिवार को बड़ी आसानी से 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर सकती है.
इन राज्यों में टैक्स फ्री है फिल्म
अपने ट्रेलर रिलीज के साथ ही विवादों में आ चुकी फिल्म 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) लगातार चर्चा में बनी हुई है. फिल्म को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फिल्म को मनगढ़ंत और हिंसा बढ़काने वाली बताते हुए राज्य में इसके प्रदर्शन पर रोक लगा दिया है. हालांकि फिल्म को भारत के चार राज्यों में टैक्स फ्री भी कर दिया गया है. मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के बाद अब हरियाणा में भी फिल्म टैक्स फ्री हो चुकी है. हालांकि फिल्म को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री करने का पैसा वापस ले लिया गया है.
क्या है फिल्म की कहानी
'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) को सेंटर बोर्ड की तरफ से ए सर्टिफिकेट दिया गया है. फिल्म द केरल स्टोरी की कहानी केरल में दूसरे धर्म की लड़कियों को बहला-फुसला कर इस्लाम कुबुल कर उन्हें जबरिया ISIS आतंकवादी बनाकर सीरिया भेजने के बारे में है. फिल्म के शुरुआती ट्रेलर में दाव किया गया कि 32,000 लड़कियों के साथ ऐसा किया गया है, लेकिन विरोध के बाद फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने इन नंबर्स को ट्रेलर से हटा लिया है और इसे तीन लड़कियों की कहानी बताया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:37 PM IST