The Kerala Story का खत्म नहीं हुआ क्रेज, तीसरे हफ्ते भी जारी है कमाई का सिलसिला, ₹200 करोड़ के इतने पास पहुंची फिल्म
The Kerala Story Box Office Collection: द केरला स्टोरी ने अपने तीसरे हफ्ते में भी कमाई की रफ्तार को बनाकर रखा है. फिल्म बहुत जल्द 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो सकती है.
The Kerala Story Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर द केरला स्टोरी का खुमार उतरने का नाम नहीं ले रहा है. अपने रिलीज के तीसरे हफ्ते में भी फिल्म कमाई के शानदार रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म ने शनिवार को एक बार फिर से कमाई में तेजी दिखाते हुए 9.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इसी के साथ फिल्म सधे हुए कदमों के साथ 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने जा रही है. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म के ऊपर से पश्चिम बंगाल में लगा हुआ बैन भी हटा लिया है, जिसके बाद एक बार फिर से फिल्म पश्चिम बंगाल में दिखाए जाने लगी है
कितना हुआ कलेक्शन
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने बताया कि रिलीज के तीसरे हफ्ते में फिल्म एक अच्छे वीकेंड कलेक्शन की तरफ बढ़ रही है. शुक्रवार को फिल्म ने 6.60 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था, जिसके बाद शनिवार को अच्छा ग्रोथ दिखाते हुए फिल्म ने 9.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया.
#TheKeralaStory shows its strength on [third] Sat… Biz jumps yet again [+38.64%]… Should hit double digits today [Sun], taking it closer to ₹ 200 cr… [Week 3] Fri 6.60 cr, Sat 9.15 cr. Total: ₹ 187.47 cr. #India biz. #Boxoffice pic.twitter.com/2Tap8DS1K7
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 21, 2023
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 187.47 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. बता दें कि करीब 40 करोड़ रुपये के बजट वाली ये फिल्म इस साल बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन चुकी है. आदर्श ने बताया कि एक बार फिर से ये रविवार को 10 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर सकती है.
ये हैं इस साल सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली टॉप 5 फिल्में.
- Pathaan
- The Kerala Story
- Tu Jhoothi Main Makkaar
- Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan
- Bholaa
द केरला स्टोरी की कहानी
प्रोड्यूसर विपुल शाह (Vipul Amrutlal Shah) और डायरेक्टर सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) की फिल्म द केरल स्टोरी में अदा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं. 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) को सेंटर बोर्ड की तरफ से ए सर्टिफिकेट दिया गया है. फिल्म द केरल स्टोरी की कहानी केरल में दूसरे धर्म की लड़कियों को बहला-फुसला कर इस्लाम कुबुल कर उन्हें जबरिया ISIS आतंकवादी बनाकर सीरिया भेजने के बारे में है. फिल्म के शुरुआती ट्रेलर में दाव किया गया कि 32,000 लड़कियों के साथ ऐसा किया गया है, लेकिन विरोध के बाद फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने इन नंबर्स को ट्रेलर से हटा लिया है और इसे तीन लड़कियों की कहानी बताया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:45 PM IST