The Kerala Story: 'द केरला स्टोरी' के निर्माता ने 51 लाख रुपये किए दान, विरोध के बाद भी की रिकॉर्ड तोड़ कमाई
The Kerala Story: ब्रिटेन में 'द केरला स्टोरी' की रिलीज के बाद फिल्म निर्माता विपुल शाह ने टीम के साथ फिल्म की सफलता का जश्न मनाते हुए मीडिया से बोले आज भारत में फिल्म 190 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है.
source ( IANS)
source ( IANS)
The Kerala Story: 5 मई को रिलीज हुई फिल्म 'द केरला स्टोरी' के निर्माता विपुल अमृतलाल शाह ने पीड़ितों के पुनर्वास के लिए 51 लाख रुपये का दान दिया है. मेकर्स ने कहा फिल्म शुरू से ही विवादों में घिरी रही. कुछ राजनीतिक दलों और समूहों ने इस फिल्म का विरोध भी किया, वहीं पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में 'द केरला स्टोरी' पर प्रतिबंध लगाते हुए दावा किया है कि, फिल्म तथ्यों पर आधारित नहीं है. यह केवल मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाने के लिए बनाई गई है. इधर तमिलनाडु में प्रदर्शकों ने इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं चलने दिया. लेकिन इतने विरोध के बाद भी फिल्म ने पहले हफ्ते में 93 करोड़ रुपये से अधिक का बिजनेस कर लिया था और अभी तक फिल्म ने 150 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है.
निर्माता विपुल अमृतलाल शाह का बयान
फिल्म को लेकर चल रहे विवाद पर फिल्म निर्माता, विपुल अमृतलाल शाह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा करते हुए कहा कि, इस सच्चाई को लोगों के सामने लाना जरूरी था. हालांकि इस फिल्म को लेकर कुछ लोग यह दावा करने की कोशिश कर रहे हैं कि, यह फिल्म नकली है. इस फिल्म में झूठ दिखाया गया हैं और फिल्म गंदी है. निर्माता विपुल अमृतलाल शाह ने कहा इस फिल्म हमने ऐसा कुछ नहीं दिखाया है. जबकि सच्चाई तो ये है कि यह फिल्म सिर्फ तीन लड़कियों की कहानी से बड़ी है.
पीड़ितों के पुनर्वास के लिए 51 लाख रुपये का दान
फिल्म निर्माता विपुल शाह ने बुधवार को एक आश्रम में धर्मांतरण के 300 पीड़ितों के पुनर्वास में 51 लाख रुपये का दान करने की घोषणा की, जो धर्म परिवर्तन से बचे लोगों की देखभाल करता है. निर्माता शाह ने फिल्म के कलाकारों के साथ मीडिया से बातचीत करने के लिए आश्रम की 26 लड़कियों को भी आमंत्रित किया. गौरतलब है कि 'द केरला स्टोरी' राज्य की महिलाओं के एक समूह की कहानी है. जो इस्लाम धर्म में परिवर्तित हो जाती हैं और जिहादी समूह ISIS में शामिल हो जाती हैं.
फिल्म ने अभी तक कमाया 150 करोड़
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
फिल्म रिलीज के दिनों से ही विवादों में घिरी रही,बावजूद इसके फिल्म ने पहले दो हप्ते में 100 करोड़ का आकड़ा छू लिया था. हालांकि आज फिल्म को रिलीज हुए 14 दिन हो चुके है और फिल्म अभी बॉक्स ऑफिस में धमाल मचाई हुई है. फिल्म ने मंगलवार 13 वें दिन 9.80 करोड़ का बिजनेस किया और अब फिल्म की कुल कमाई अब 156.84 करोड़ रुपये हो गई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें.
01:50 PM IST