Shark Tank India 2: लौट आएं 'शार्क्स', अच्छे आइडियाज वाले बिजनेस पर होगी पैसों की बारिश, जानें कब और कहां देख सकेंगे शो
Shark Tank India 2: टीवी की दुनिया का पसंदीदा शो शार्क टैंक इंडिया एक बार फिर से अपना नया सीजन लेकर वापस आ रहा है. आइए जानते हैं इसे कब और कहां देख सकते हैं.
Shark Tank India 2: पिछले साल दिसंबर में टीवी पर एक नया शो शुरू हुआ था, शार्क टैंक इंडिया. भारतीय दर्शकों ने टीवी पर एंटरप्रेन्योरशिप की दुनिया के इस शो को बेहद ही पसंद किया था. अब बहुत जल्द इसका दूसरा सीजन भी आने वाला है. शो के मेकर्स ने शार्क टैंक इंडिया के सीजन 2 (Shark Tank India Season 2) के पहले एपिसोड के प्रीमियर की तारीख का ऐलान कर दिया है. हालांकि इस बार शार्क्स के पैनल में अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) नहीं नजर आने वाले हैं. पिछले सीजन में अपनी तीखी टिप्पणी के कारण अशनीर काफी चर्चा का विषय बने हुए थे.
कब और कहां देख सकते हैं Shark Tank India 2
शार्क टैंक इंडिया का दूसरा सीजन दर्शक सोनी लिव और सोनी चैनल पर 2 जनवरी से आ रहा है. यह रात में 10 बजे आएगा. शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) में पहले सीजन की ही तरह शार्क्स के पैनल में अमन गुप्ता, अनुपम मित्तल, विनीता सिंह, नमिता थापर और पीयूष बंसल शामिल होंगे. ये शार्क्स अच्छे बिजनेस आइडियाज में संभावना दिखने पर निवेश करेंगे.
Watching Shark Vineeta Singh uphold the spirit of womenpreneurship will make your day!
— Shark Tank India (@sharktankindia) December 12, 2022
Watch #SharkTankIndia season 1 and stay tuned for season 2 from 2nd Jan, 10 pm on Sony LIV and Sony Entertainment Television. pic.twitter.com/rzaNhlnoGr
इस नए शार्क की हुई एंट्री
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
शार्क टैंक इंडिया से अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) के जाने के बाद इस बार शो में एक नए शार्क की एंट्री हुई है. इस बार पैनल में नए शार्क अमित जैन (Amit Jain) होंगे. अमित जैन CarDekho Group के सीईओ और को-फाउंडर हैं.
शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) ने अपने पहले सीजन में ही भारत में भारत में एंटरप्रेन्योरशिप को देखने के तरीके में बदलाव लाया और देश में बिजनेस ग्रोथ इंजन को आगे बढ़ाया. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए सीजन 2 में भी एक बार फिर से ये शार्क्स एसपायरिंग एंटरप्रेन्योर्स को अच्छा बिजनेस आइडिया पिच करने का एक प्लेटफॉर्म देंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
क्या है शार्क टैंक?
शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank) शो इसी नाम पर आधारित एक अमेरिकी शो Shark Tank USA से प्रेरित है. इसका पहला सीजन पिछले साल दिसंबर में आया था. पिछले सीजन में शार्क्स के पैनल में मामाअर्थ (MamaEarth) की को-फाउंडर गजल अलघ (Gazal Alagh) भी इस टीम का हिस्सा थीं. हालांकि इस सीजन में शायद वह न दिखें, क्योंकि टीजर में अभी तक वह नहीं दिखी हैं.
02:46 PM IST