Shark Tank India के इस फेमस जज की कंपनी को फिर से नुकसान, रेवेन्यू भी गिरा, अगले साल ला सकते हैं IPO
Shark Tank India के जज अमन गुप्ता (Aman Gupta) की कंपनी boAt का नुकसान वित्त वर्ष 2024 में घटकर आधा रह गया है. ऑडियो प्रोडक्ट और स्मार्टवॉच बनाने वाली कंपनी boAt का वित्त वर्ष 2024 में कुल नुकसान 47 फीसदी घटकर 53.60 करोड़ रुपये रह गया है.
Shark Tank India के जज अमन गुप्ता (Aman Gupta) की कंपनी boAt का नुकसान वित्त वर्ष 2024 में घटकर आधा रह गया है. ऑडियो प्रोडक्ट और स्मार्टवॉच बनाने वाली कंपनी boAt का वित्त वर्ष 2024 में कुल नुकसान 47 फीसदी घटकर 53.60 करोड़ रुपये रह गया है. इससे पिछले साल में कंपनी का नुकसान 101 करोड़ रुपये था.
यहां एक बात गौर करने की है कि यह डी2सी यूनिकॉर्न पहली बार वित्त वर्ष 2023 में नुकसान में पहुंचा. इससे पहले कंपनी मुनाफा कमा रही थी. वित्त वर्ष 2022 में कंपनी ने 68.7 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. कंपनी के नुकसान में जाने की वजह कंपनी की वन टाइम कॉस्ट का बढ़ जाता है. कंपनी ने 2023 में अपनी स्मार्टवॉच कैटेगरी में निवेश किया और साथ ही भारत में एक मैन्युफैक्चरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सेटअप किया, जिससे नुकसान हुआ.
कंपनी का रेवेन्यू भी गिरा
अगर बात कंपनी के रेवेन्यू की करें तो वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रेवेन्यू 3121.60 करोड़ रुपये रहा. इससे पिछले साल कंपनी का रेवेन्यू 3284.70 करोड़ रुपये था. यानी कंपनी के रेवेन्यू में करीब 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मई 2022 में भी आईपीओ लाना चाहती थी कंपनी
कंपनी की तरफ से यह फाइनेंशियल डिस्क्लोजर उस वक्त में आया है, जब यह स्टार्टअप आईपीओ लाने की तैयारी कर रहा है. बताया जा रहा है कि बोट 2025 में आईपीओ ला सकता है. बता दें कि यह इस स्टार्टअप की आईपीओ लाने की दूसरी कोशिश है. इससे पहले कंपनी को मई 2022 में सेबी से 2000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की इजाजत मिली थी. हालांकि, बाद में कंपनी ने आईपीओ लाने का प्लान टाल दिया था.
आईपीओ लाने की दूसरी कोशिश
2022 में ही आईपीओ लाने का प्लान टालने के बाद कंपनी ने अक्टूबर महीने में Warburg Pincus और Malabar Investments से करीब 500 करोड़ रुपये की बड़ी फंडिंग उठाई थी. इस स्टार्टअप की शुरुआत साल 2015 में समीर मेहता और अमन गुप्ता ने की थी. अभी तक कंपनी करीब 177 मिलियन डॉलर यानी लगभग 1500 करोड़ रुपये जुटा चुकी है. कंपनी में Qualcomm Ventures, Ranveer Singh, Warburg Pincus और कुछ अन्य निवेशकों ने पैसे लगाए हैं.
03:40 PM IST