Shark Tank India Season 4 में हुई नए जज की एंट्री, जानिए कौन-कौन दिखेंगे इस बार शार्क की कुर्सी पर
Shark Tank India Season 4 में नए शार्क यानी जज की एंट्री हुई है. इस बार Snapdeal और Titan Capital के को-फाउंडर Kunal Bahl भी जज की कुर्सी पर बैठे नजर आएंगे.
Shark Tank India Season 4 में नए शार्क यानी जज की एंट्री हुई है. इस बार Snapdeal और Titan Capital के को-फाउंडर Kunal Bahl भी जज की कुर्सी पर बैठे नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि वह Zomato के सीईओ Deepinder Goyal की जगह पर शो में आए हैं.
यह पहली बार है जब Kunal Bahl शार्क टैंक इंडिया में जज बने हैं. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब वह किसी शो में जज की भूमिका निभा रहे हैं. इससे पहले वह अमेजन प्राइम वीडियो के रीयलिटी शो मिशन स्टार्ट अब (Mission Start Ab) जज रह चुके हैं. उस शो में उनकी जज की भूमिका को लोगों ने काफी पसंद किया था.
🦈 Introducing the Newest Shark: @1kunalbahl! 🦈
— Titan Capital (@TitanCapitalVC) October 7, 2024
We're thrilled and elated to announce that our co-founder, Kunal Bahl, is joining #SharkTankIndia as the newest #Shark! 🦈✨
From co-founding @snapdeal to backing some of India's most promising startups with @TitanCapitalVC,… pic.twitter.com/f0IsrytJZu
इस बार कौन-कौन से जज होंगे शार्क टैंक में?
अभी तक मिली जानकारी के हिसाब से शार्क टैंक इंडिया के चौथे सीजन में कुणाल बहल के अलावा ओयो के फाउंडर रितेश अग्रवाल (Ritesh Agarwal), एमक्योर फार्मा की एग्जिक्युटिव डायरेक्टर नमिता थापर (Namita Thapar), बोट के को-फाउंडर अमन गुप्ता (Aman Gupta), पीपल ग्रुप के अनुपम मित्तल (Anupam Mittal) और लेंसकार्ट के पीयूष बंसल (Peyush Bansal) का नाम शार्क टैंक इंडिया में जज के तौर पर आ रहा है.
Deepinder Goyal जा रहे हैं बाहर!
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
खबर आ रही है कि इस बार के सीजन में जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल शो का हिस्सा नहीं होंगे. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि इस बार शार्क टैंक इंडिया को जोमैटो के राइवल स्विगी की तरफ से स्पॉन्सर किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि टीवी शो के साथ हुई डील में यह भी तय हुआ है कि दीपिंदर गोयल सीजन में जज की तरह नहीं दिखेंगे.
01:33 PM IST