Shark Tank India-4: फेमस शार्क Aman Gupta ने बताया कब से शुरू होगी शूटिंग, जानिए शो को लेकर क्या-क्या बोले
Shark Tank India के 3 सीजन आ चुके हैं और अब जल्द ही चौथा सीजन (Shark Tank India Season 4) आने वाला है. हाल ही में जी बिजनेस से बात करते हुए बोट (Boat) के को-फाउंडर अमन गुप्ता (Aman Gupta) ने बताया है कि शार्क टैंक इंडिया के चौथे सीजन की शूटिंग कब से शुरू हो रही है.
Shark Tank India के 3 सीजन आ चुके हैं और अब जल्द ही चौथा सीजन (Shark Tank India Season 4) आने वाला है. इसे लेकर शार्क टैंक इंडिया की तरफ से जून में ही एक प्रोमो रिलीज किया गया था. प्रोमो में बताया गया है कि चौथे सीजन के लिए स्टार्टअप्स (Startup) का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. वहीं हाल ही में जी बिजनेस से बात करते हुए बोट (Boat) के को-फाउंडर अमन गुप्ता (Aman Gupta) ने बताया है कि शार्क टैंक इंडिया के चौथे सीजन की शूटिंग कब से शुरू हो रही है.
सितंबर अंत में शुरू हो सकती है शूटिंग
जी बिजनेस ने अमन गुप्ता से पूछा कि शार्क टैंक इंडिया के चौथे सीजन को लेकर उनकी क्या राय है तो उन्होंने इससे जुड़ी कुछ अहम बातें कहीं. अमन गुप्ता बोले- 'जो आने वाला है, वो तो पता नहीं मुझे, क्योंकि वह हमें ये नहीं बताते कि किस तरह की और किस कैटेगरी की कंपनियां आने वाली हैं, यह हमारे लिए भी सरप्राइज होता है. हालांकि, मैं आने वाले सीजन को लेकर उत्साहित हूं और इसकी शूटिंग सितंबर अंत से शुरू हो रही है. हर साल मुझे आंत्रप्रेन्योर्स सरप्राइज करते हैं और उम्मीद है कि इस साल भी मैं फिर से सरप्राइज होउंगा.'
जून में शुरू हुए थे रजिस्ट्रेशन
TRENDING NOW
SBI ATM Card पर लगते हैं कई तरह के चार्ज, Free का समझकर लोग नहीं देते ध्यान, अकाउंट से कटते रहते हैं पैसे!
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
दिग्गज रियल्टी कंपनी लॉन्च करेगी ‘सुपर लक्जरी’ प्रोजेक्ट, ₹100 करोड़ से ज्यादा होगी एक फ्लैट की कीमत, स्टॉक पर रखें नजर
जून में ही शार्क टैंक इंडिया के एक प्रोमो में बताया गया था कि अगर आप अपने स्टार्टअप को इसके लिए रजिस्टर करना चाहते हैं तो आपको क्या करना होगा. शार्क टैंक इंडिया के प्रोमो के अनुसार अगर आपको भी अपने स्टार्टअप को इस शो के लिए रजिस्टर करना है तो सबसे पहले रजिस्ट्रेशन के आधिकारिक लिंक (sharktank.sonyliv.com) पर जाना होगा. वहां पर आपको अपनी और अपने बिजनेस की तमाम जानकारियां भरनी होंगी. प्रोमो में कहा गया है कि सभी जानकारियां सावधानी से भरें, ताकि कोई गलती ना हो.
क्या था सोनी लिव इंडिया के प्रोमो में?
सोनी लिव इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जो प्रोमो रिलीज किया है, उसमें दिखाया है कि एक बिजनेस माइंडेड इंसान 9 से 5 की नौकरी में फंसा हुआ है। बाद में उस शख्स को इस बात का एहसास होता है कि वह नौकरी के लिए नहीं, बल्कि बिजनेस के लिए बना है। शार्क टैंक इंडिया का प्रोमो इसी कहानी के साथ रिलीज किया गया है.
क्या है शो की टैगलाइन?
इस बार शो की टैग लाइन है- 'सिर्फ जॉब नहीं, अपने ड्रीम आइडिया के पीछे भागेगा इंडिया।' इस सीजन में भी तमाम सीजन की तरह पूरे देश के स्टार्टअप और आंत्रप्रेन्योर्स को खुद को आर्थिक रूप से सशक्त करने और बिजनेस को बड़ा करने का मौका मिलेगा.
कैसे करें अपने स्टार्टअप को रजिस्टर?
अगर आप अपने स्टार्टअप को शार्क टैंक इंडिया के लिए रजिस्टर करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको sharktank.sonyliv.com पर जाना होगा. वहां पर आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जाएगा, जिसे डालकर आपको वहां एक ओटीपी देना होगा और एक कैप्चा कोड डालना होगा. इसके बाद आपको अपनी पसंदीदा भाषा चुनने होगी. आपको कुल मिलाकर 12 पेज में अपनी जानकारियां भरनी होंगी. ये सब करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा.
11:19 AM IST