Shaitaan Box Office: शैतान की कमाई में आई हल्की गिरावट, दूसरे वीकेंड 100 करोड़ रुपए का कलेक्शन पक्का
Shaitaan Movie Box Office Collection Day 5: अजय देवगन की फिल्म शैतान की कमाई में मंगलवार में हल्की गिरावट दर्ज की गई है. जानिए पांच दिन में कितनी हुई शैतान की कुल कमाई.
Shaitaan Movie Box Office Collection Day 5: अजय देवगन की फिल्म शैतान की कमाई पांचवें दिन स्थिर रही. मंडे टेस्ट पास करने के बाद मंगलवार की कमाई में हल्की गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, पांच दिन में शैतान ने भारत में कुल 69.51 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. फिलम जल्द ही 100 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हो जाएगी. शैतान फिल्म के लिए पहले हफ्ता काफी अहम है. आने वाले हफ्ते में कई बड़ी फिल्में रिलीज हो रही है.
Shaitaan Movie Box Office Collection Day 5: शैतान ने मंगलवार को किया 6.57 करोड़ रुपए का कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक शैतान ने मंगलवार को 6.57 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इससे पहले फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को 15.21 करोड़ रुपए, शनिवार को 19.18 करोड़ रुपए, रविवार को 20.74 करोड़ रुपए, सोमवार को 7.81 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म की कुल कमाई 69.51 करोड़ रुपए है. शैतान का पहला हफ्ता शानदार होने जा रहा है. अच्छी शुरुआत के बाद फिल्म वीकडेज में अच्छा ट्रेंड कर रही है.
#Shaitaan is all set to have a GLORIOUS *Week 1* thanks to the rock-steady trend on weekdays, after a solid weekend… Fri 15.21 cr, Sat 19.18 cr, Sun 20.74 cr, Mon 7.81 cr, Tue 6.57 cr. Total: ₹ 69.51 cr. #India biz. #Boxoffice#Shaitaan will face multiple new films, starting… pic.twitter.com/asQSgCiG5O
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 13, 2024
Shaitaan Movie Box Office Collection Day 5: दूसरे वीकेंड में कर सकती है 100 करोड़ रुपए का कलेकशन
ट्रेड एनिलास्ट सुमित कादेल के मुताबिक शैतान फिल्म दूसरे वीकेंड में 100 करोड़ रुपए के कलेक्शन को पार कर जाएगी. इसके अलावा शैतान दूसरे वीकेंड सुपरहिट हो सकती है.शैतान ने पहले वीकेंड 55.13 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अच्छी गति से आगे बढ़ रही है. शैतान फिल्म में अजय देवगन, ज्योतिका लीड रोल में हैं. वहीं, आर.माधवान निगेटिव रोल में नजर आ रहे हैं. शैतान को क्वीन और सुपर 30 जैसी फिल्मों के डायरेक्टर विकास बहल ने डायरेक्ट किया है.
#Shaitaan maintains its rock-solid performance on Tuesday at the box office with minimal drop from Monday.
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) March 13, 2024
With momentum building, the film is on track to cross the 100 cr mark in its second weekend.
Day 1 - ₹ 15.21 cr
Day 2 - ₹ 19.18 cr
Day 3 - ₹ 20.74 cr
Day 4 - ₹ 7.81… pic.twitter.com/CTjsehOPGc
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपको बता दें कि इस शुक्रवार (15 मार्च 2024) सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा रिलीज हो रही है. इसके अलावा अदा शाह की फिल्म बस्तर द नक्सल स्टोरी भी 15 मार्च को ही रिलीज हो रही है. योद्धा की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. इस कारण शैतान के लिए पहला हफ्ता काफी अहम माना जा रहा है.
04:09 PM IST