GST में कटौती का बड़ा असर, PVR ने घटाए बर्गर, कोल्डड्रिंक समेत इन फूड आइटम्स के दाम
PVR Food Price Cut: जीएसटी काउंसिल ने मंगलवार की मीटिंग में सिनेमाघरों में फूड एंड बेवरेज पर जीएसटी को 18 फीसदी से घटाकर पांच फीसदी करने पर मुहर लगाई थी. अब पीवीआर ने बर्गर, समोसा, सैंडविच और कोल्डड्रिंक के दामों में कटौती की थी.
PVR Food Price Cut: GST काउंसिल ने मंगलवार की हुई मीटिंग में सिनेमा हॉल में खाने-पीने के पदार्थों पर लगने वाले जीएसटी में बड़ी कटौती की है. काउंसिल की मीटिंग में सिनेमा हॉल में फूड एंड बेवरेज पर जीएसटी को 18 फीसदी से घटाकर पांच फीसदी करने पर मुहर लगा दी है. इसके बाद पीवीआर ने बर्गर, समोसा, सैंडविच और कोल्डड्रिंक के दामों में कटौती की है. गौरतलब है कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक ट्वीट वायरल हुआ था. इसमें यूजर ने बताया था कि उन्हें थिएटर में खाने-पीने के सामान के लिए 820 रुपए चुकाए थे.
PVR Food Price Cut: पीवीआर ने किया ये ट्वीट
PVR ने ट्वीट कर बताया कि वीकडेज ऑफर में सोमवार से गुरुवार सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक बर्गर और समोसा 99 रुपए में मिलेगा. इसके अलावा सैंडविच+पेप्सी 99 रुपए में मिलेगा. वहीं, वीकेंड ऑफर के तहत शुक्रवार से रविवार तक पॉपकर्न और पेप्सी अनलिमिटेड रिफिल किया जाएगा. पीवीआर ने ट्वीट कर लिखा, 'हम पीवीआर विश्वास करते हैं कि हर किसी की राय मायने रखती है. हमारे लिए हर एक थिएटर जाने वालों के लिए अपडेट है.'
We at PVR believe that every opinion matters and it must be respected. We have this update for you and for every moviegoer in India #PVRHeardYou https://t.co/rrBL3xFUJs pic.twitter.com/PsOvxxqAaj
— P V R C i n e m a s (@_PVRCinemas) July 12, 2023
PVR Food Price Cut: वायरल हुआ था यूजर्स का ट्वीट
सोशल मीडिया पर त्रिदिप के मंडल नाम के यूजर ने ट्वीट कर लिखा, '55 ग्राम चीज पॉपकॉर्न 460 रुपए, 600 एमएल का पेप्सी 360 रुपए, पीवीआर सिनेमा नोएडा का कुल बिल 820 रुपए है. ये प्राइम वीडियो इंडिया के सलाना सब्सक्रिप्शन के बराबर है. ऐसे में ताज्जुब नहीं होना चाहिए कि लोग अब फिल्म देखने के लिए सिनेमा घर क्यों नहीं जाते हैं. परिवार के साथ फिल्म देखना अब आम आदमी के पहुंच से बाहर हो गया है. बिल में दिखाया है कि सेंट्रल जीएसटी 2.5 फीसदी और स्टेट जीएसटी 2.5 फीसदी है.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
GST काउंसिल ने फूड, बेवरेजेज पर GST 18% से 5% किया. वहीं LD स्लैग, FLY ASH पर GST 18% से घटाकर 5% किया गया है. इसके अलावा जीएसटी काउंसिल ने कैंसर से लड़ने वाली दवाओं, दुर्लभ बीमारियों की दवाओं को भी जीएसटी से छूट दी है. इसके अलावा तले हुए स्नैक पेलेट्स पर जीएसटी 18 फीसदी से घटाकर पांच फीसदी कर दिया है.
08:29 PM IST