349 रुपए देकर एक महीने में देखें चार फिल्में, PVR INOX लाया ये खास ऑफर, जानिए नियम और शर्तें
PVR INOX Subscription Offer: नेशनल सिनेमा चेन पीवीआर और आईनॉक्स ने सिनेमा प्रेमियों को सौगात दी है. सिनेमा प्रेमी महज 349 रुपए में एक महीने में चार फिल्में देख सकते हैं. जानिए क्या है ये ऑफर.
PVR INOX Subscription Offer: नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर आईनॉक्स ने सिनेमा प्रेमियों को होली से पहले बड़ी सौगात दी है. पीवीआर आईनॉक्स द्वारा एक स्पेशल ऑफर की घोषणा की है. इस ऑफर के तहत आप केवल 349 रुपए देकर एक महीने में चार फिल्में देख सकते हैं. PVR INOX का मंथली सिनेमा सब्सक्रिप्शन सर्विस ‘पासपोर्ट’ का ये दूसरा एडिशन है. हालांकि, इस सब्सक्रिप्शन को खरीदने के लिए नेशनल सिनेमा चेन ने कुछ शर्तें भी लगाई है.
PVR INOX Subscription Offer: बचे हैं केवल 40 हजार पास, यहां से ले सकते हैं सब्सक्रिप्शन
PVR INOX के मंथली सिनेमा सब्सक्रिप्शन आपको 349 रुपए में चार फिल्मों के टिकट मिलेंगे. ये अब दक्षिण भारत में भी उपलब्ध होंगे. हालांकि, केवल 50 हजार पास उपलब्ध हैं. इसमें से 10 हजार पास बिक चुके हैं. अब केवल 40 हजार पास ही बचे हैं. ये ऑफर केवल सोमवार से गुरुवार तक ही लागू होगा. आप पीवीआर आईनॉक्स की वेबसाइट और ऐप्स के अलावा Paytm पर भी इस सब्सक्रिप्शन को खरीद सकते हैं.
PVR INOX Subscription Offer: तीन महीने का भी खरीद सकते हैं सब्सक्रिप्शन, साथ में मिलेंगे फूड वाउचर्स
सिनेमा प्रेमी एक महीने के सब्सक्रिप्शन के अलावा तीन महीने का सब्सक्रिप्शन भी खरीद सकते हैं. इसमें 1047 रुपए का एडवांस भुगतान करना होगा. यदि तीन महीने का सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो आपको 350 रुपए के फूड वाउचर्स भी साथ में मिलेंगे. आपको बता दें कि इससे पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा ने भी एक टिकट के साथ एक फ्री ऑफर दिया था. इस कारण वीकेंड में फिल्म की कमाई में काफी उछाल आया था. गौरतलब है कि नेशनल सिनेमा डे के मौके पर भी टिकट्स की कीमत 99 रुपए रखी गई थी.
TRENDING NOW
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
आपको बता दें कि साल 2024 में अभी तक केवल दो फिल्में ही 100 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन कर चुकी है. फाइटर फिल्म ने 200 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन किया है. इसके अलावा अजय देवगन की फिल्म शैतान ने भी 100 करोड़ रुपए के कलेक्शन को पार कर लिया है.
05:08 PM IST