सिनेमाघरों में जितनी उमड़ेगी भीड़, उतना चढ़ेगा यह स्टॉक; टर्नअराउंड को तैयार
जुलाई-सितंबर तिमाही में अब तक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1800 करोड़ रुपए के पार पहुंच चुका है. सितंबर अंत तक 750 करोड़ रुपए के और कलेक्श का अनुमान है. नतीजन PVR का शेयर टर्नअराउंड को तैयार दिख रहा है.
![सिनेमाघरों में जितनी उमड़ेगी भीड़, उतना चढ़ेगा यह स्टॉक; टर्नअराउंड को तैयार](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2023/08/24/151127-pvr-shares.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
हिंदी सिनेमा ने इस तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया और आने वाले कई बड़ी रिलीज बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करने की उम्मीद है. गदर-2 ने तो कमाई के मामले में गदर मचा दिया और इसने 410 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसी तरह रजनीकांत की जेलर, रॉकी रानी, OMG-2 हॉलीवुड फिल्म ओपनहाइमर, मिशन इम्पॉसिबल ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का सीधा असर PVR के शेयरों पर दिख रहा है. गुरुवार को यह शेयर 1.5 फीसदी की तेजी के साथ 1740 रुपए के स्तर पर है.
जवान, सालार, ड्रीमगर्ल-2 जैसी रिलीज बाकी
जुलाई-सितंबर तिमाही की बात करें तो अब तक 6 बड़ी रिलीज हुई हैं. इन फिल्मों की कमाई का आंकड़ा 1830 करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है. सन्नी देओल की गदर-2 ने तो 410 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है और अभी भी काउंटिंग जारी है. इस तिमाही में अभी भी 40 दिन के करीब बाकी है. आने वाले दिनों में ड्रीमगर्ल-2, सालार, शाहरुख खान की जवान रिलीज होगी. माना जा रहा है कि 30 सितंबर तक रिलीज होने वाली फिल्में 750 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लेंगी. ऐसे में Q2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2500 करोड़ रुपए के पार आसानी से पहुंचने की उम्मीद है.
#September तिमाही में मल्टीप्लेक्स में बहार, #BoxOffice कलेक्शन दमदार
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 24, 2023
तिमाही के बचे हुए 38 दिनों में Box Office Collection ₹750 Cr रहने की उम्मीद
📺 https://t.co/DjXa87t1mK@Nupurkunia pic.twitter.com/VnpE0DR62n
3 महीने में 27 फीसदी से ज्यादा का उछाल
सिनेमाघरों में जो भीड़ उमड़ रही है उसका सबसे ज्यादा फायदा PVR को मिल रहा है. यह शेयर गुरुवार को 1740 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 1975 रुपए और लो 1336 रुपए है. एक महीने में करीब 17 फीसदी और तीन महीने में इस स्टॉक में करीब 27 फीसदी का उछाल आया है.
लगातार दो तिमाही में कंपनी को घाटा, टर्नअराउंड को तैयार
TRENDING NOW
![Shark Tank India-4: विनीता ने पूछा कब हुई शादी? फाउंडर बोलीं-'आज', घूमा सबका दिमाग, अनुपम-पीयूष ने दिए ₹50 लाख Shark Tank India-4: विनीता ने पूछा कब हुई शादी? फाउंडर बोलीं-'आज', घूमा सबका दिमाग, अनुपम-पीयूष ने दिए ₹50 लाख](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211668-chokhat1.jpg)
Shark Tank India-4: विनीता ने पूछा कब हुई शादी? फाउंडर बोलीं-'आज', घूमा सबका दिमाग, अनुपम-पीयूष ने दिए ₹50 लाख
![Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211559-offmint.jpg)
Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX? CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211625-raghav-chadha1.jpg)
CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX?
![3 महीने में 1088% का रिटर्न देने वाले इस शेयर पर सेबी ने लगाया बैन, कहीं आपने तो नहीं लगा रखा है पैसा 3 महीने में 1088% का रिटर्न देने वाले इस शेयर पर सेबी ने लगाया बैन, कहीं आपने तो नहीं लगा रखा है पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/11/211293-sebi.png)
3 महीने में 1088% का रिटर्न देने वाले इस शेयर पर सेबी ने लगाया बैन, कहीं आपने तो नहीं लगा रखा है पैसा
![New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट! New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211525-budget-startups.jpg)
New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!
कैलेंडर ईयर 2023 में PVR ने मार्च और जून तिमाही में नुकसान दर्ज किया. माना जा रहा है कि इसके अच्छे दिन आ गए और सितंबर तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि कोरोना के बाद सितंबर तिमाही बेस्ट रह सकता है.
जानें शॉर्ट और लॉन्ग टर्म टारगेट
मार्केट एक्सपर्ट ने कहा कि 1330 के स्तर के बाद से इस स्टॉक ने लगातार तेजी दिखाई है. इस तेजी में कहीं भी करेक्शन नहीं दिखा है. PVR Share के लिए 1770 रुपए का स्तर बेहद महत्वपूर्ण है. अगर यह इस स्तर को पार करता है तो उसके बाद शेयर 1950 और 2000 रुपए की तरफ मूव करेगा. बाजार में करेक्शन संभव है. ऐसे में खरीदारी के लिए 1650-1670 रुपए का स्तर महत्वपूर्ण है. 1630 रुपए का स्टॉपलॉ लॉन्ग टर्म के लिए रखें. शॉर्ट टर्म के लिहाज से 1800 रुपए का टारगेट होगा और 1680 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:17 PM IST