Gadar-2, Jailer समेत इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया बवाल- अब ये शेयर करेगा धमाल? जानें लेटेस्ट रिपोर्ट
इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में लगातार आ रही फिल्मों ने दर्शकों को जमकर मनोरंजन किया. गदर-2, जेलर, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जैसी फिल्मों ने जोरदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया.
इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में लगातार आ रही फिल्मों ने दर्शकों को जमकर मनोरंजन किया. गदर-2, जेलर, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जैसी फिल्मों ने जोरदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया. दूसरी तिमाही में इंडस्ट्री के कलेक्शन ने पहली तिमाही में हुए कलेक्शन के आंकड़े को तोड़ने का अनुमान है. सेक्टर की दिग्गज कंपनी PVRInox के लिए तो यह तिमाही में कोविड के बाद सबसे बेहतर तिमाही रही.
मल्टीप्लैक्स इंडस्ट्री में बनेगा रिकॉर्ड
- मल्टीप्लेक्स इंडस्ट्री के लिए Q2FY24 तोड़ेगा Q1FY23 का रिकॉर्ड
- PVR Inox के लिए कोविड के बाद Q2FY24 अब तक की बेस्ट तिमाही
- अनुमानित ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2580 करोड़ रुपए होगा
- Q1FY23 में PVR Inox का कुल फुटफॉल 4.3 करोड़ था
- Q2FY24 में Q1FY23 के आस-पास फुटफॉल रहने की उम्मीद
- Q2FY24 आय 17% और EBITDA 15% बढ़ने की उम्मीद (QoQ): UBS
- बॉलीवुड मूवी कलेक्शन में रिकवरी से फायदा
- हॉलीवुड और साउथ की फिल्मों के भी दमदार कलेक्शन
- अगस्त में 532 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: PVR Inox
Q2FY24 का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म कलेक्शन (₹Cr)
गदर-2 482
जेलर 330
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 150
Oppenheimer 150
OMG-2 140
MI-Part 1 100
Barbie 50
ड्रीम गर्ल-2 68
फेस्टिव सीजन में नई रिलीज की कतार
फिल्म रिलीज
जवान 7 सितंबर
The Nun 2 7 सितंबर
SRI 15 सितंबर
The Great Indian Family 22 सितंबर
Salaar: Part 1–Ceasefire 28 सितंबर
जवान की एडवांस बुकिंग शुरू
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
- भारत में पहले दिन का कलेक्शन 75 करोड़ रुपए होगा (रिपोर्ट)
- मुंबई में सबसे महंगी टिकट 2300, दिल्ली में 2400 की
- अब तक 41000 टिकट बिकी जिसमें से PVR Inox पर 32750 टिकट बिकी
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:30 PM IST