Oscar Awards 2023 में लहराया भारत का परचम, नाटू-नाटू बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग, देखें विनर्स की लिस्ट
95th Oscar Awards 2023 Full Winner List: 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में भारत का परचम लहराया. एस.एस.राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला. वहीं, भारत की डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म के लिए ऑस्कर पुरस्कार जीता. देखें विनर्स की फुल लिस्ट.
95th Oscar Awards 2023 Natu Natu Best Original Song Full winner list: ग्लोबल फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा पुरस्कार 95वें अकादमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 लॉस एजेंलिस के डॉल्बी थिएटर में चल रहा है. भारत के लिए इस साल ऑस्कर अवॉर्ड्स से दो बड़ी खुशखबरी सामने आई है. एस.एस.राजामौली की फिल्म RRR का गाना नाटू-नाटू बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिल गया है. वहीं, भारत की डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म के लिए ऑस्कर पुरस्कार जीता है.
एम.एम.कीरावनी और चंद्रबोस ने लिया अवॉर्ड
नाटू-नाटू के म्यूजिक कंपोजर एम.एम. कीरावनी और गीतकार चंद्रबोस ने ऑस्कर अवॉर्ड लिया. नाटू-नाटू गाने को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का ऑस्कर देने की घोषणा हुई हॉलीवुड पॉप क्वीन लेडी गागा भी खुशी से झूम उठी और खड़े होकर ताली बजाने लगी. वहीं, द एलिफेंट व्हिस्पर्स की प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने भी ऑस्कर जीतने के बाद सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की. इंस्टाग्राम पर ऑस्कर ट्रॉफी के साथ फोटो शेयर कर गुनीत ने लिखा, 'आज ऐतिहासिक रात है. ये किसी इंडियन प्रोडक्शन के लिए अब तक का पहला ऑस्कर है. शुक्रिया मॉम-डैड, गुरुजी शुक्राना. इस कहानी को लाने के लिए कार्तिकी, देखने वाली सभी महिलाओं को...दो महिलाओं ने कर दिखाया. भविष्य दुस्साहसी है और भविष्य यहां है. मैं अभी भी कांप रही हूं.
ऑस्कर अवॉर्ड्स विनर्स की पूरी लिस्ट (Oscar Awards 2023 Full List)
- बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग: नाटू नाटू (RRR, एम.एम. कीरावनी, चंद्रबोस)
- बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री: 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स'
- बेस्ट फिल्म: एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स
- बेस्ट डायरेक्टिंग: डेनियल क्वान और डेनियल शिनर्ट (एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस)
- बेस्ट प्रॉडक्शन डिजाइन: ऑन क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट
- बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले : एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस
- बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म: द बॉय, द मोल, द फॉक्स एंड द हॉर्स
- बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइल: 'द व्हेल'
- बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म: ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट
- बेस्ट फिल्म एडिटिंग: पॉल रॉजर्स (एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस)
- बेस्ट साउंड: टॉप गन मैवरिक
- बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स : अवतार: द वे ऑफ वॉटर
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
नाटू-नाटू को स्टैंडिंग ओवेशन
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ऑस्कर अवॉर्ड्स में बतौर प्रेजेंटर शामिल हुई हैं. वहीं, नाटू-नाटू गाने पर परफॉर्मेंस को स्टैंडिंग ओवेशन मिला. गाने के दोनों सिंगर राहुल सिपलीगंज और काल भैरवा ने लाइव परफॉर्मेंस दी. इस दौरान दर्शकों ने जमकर हूटिंग की. दीपिका पादुकोण ने जैसे ही नाटू नाटू गाने का जिक्र किया, दर्शक जोर-जोर से चीयर करने लगे. इस कारण दीपिका पादुकोण को बार-बार अपनी स्पीच रोकनी पड़ी.
09:16 AM IST