Natu Natu Song Making: 19 महीने में बनकर तैयार हुआ था नाटू-नाटू, यूक्रेन के राष्ट्रपति भवन में हुई थी शूटिंग
Natu Natu song making: ऑस्कर अवार्ड्स 2023 में नाटू नाटू का परचम लहराया है. फिल्म को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला है. जानिए कैसे बना था नाटू नाटू गाना.
Natu Natu song making: भारतीय सिनेमा के लिए सोमवार का दिन ऐतिहासिक रहा. फिल्म आर.आर.आर के गाने नाटू नाटू को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड मिला. नाटू नाटू का हिंदी में मतलब है नाचो-नाचो. गाने का म्यूजिक एम.एम.कीरावनी ने दिया है. वहीं, इसे प्रेम रक्षित ने कोरियोग्राफ किया है. नाटू नाटू गाने का आइडिया सबसे पहले फिल्म के डायरेक्टर एस.एस.राजामौली के दिमाग में आया था. जानिए कैसे बना नाटू-नाटू गाना.
एस.एस.राजामौली का था आइडिया
म्यूजिक कंपोजर एम.एम. कीरावनी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एस.एस.राजामौली ने उनसे ऐसे गाने की डिमांड की थी, जिसमें दोनों एक्टर एक दूसरे के साथ होड़ करते हुए डांस करें. कीरावनी ने इसके लिए गीतकार चंद्र बोस को चुना. चंद्रबोस, एस.एस.राजामौली और कीरावानी ने 17 जून 2020 से इस गाने पर काम किया. 90 फीसदी गाना दो दिन में पूरा हो गया. हालांकि, इस गाने को पूरा बनने में 19 महीने लग गए थे. इसकी शूटिंग साल 2021 में यूक्रेन की राजधानी कीव में स्थित राष्ट्रपति भवन के मारिंस्की पैलेस में हुई थी.
नाटू-नाटू का किस्सा बेहद दिलचस्प
गाने में नाटू-नाटू शब्द का किस्सा भी बेहद दिलचस्प है. गीतकार चंद्रबोस कार से आरआरआर के ऑफिस जा रहे थे. गाड़ी चलाते वक्त उनके दिमाग में नाटू-नाटू शब्द आया. दो दिन में चंद्रबोस ने गाने के तीन मुखड़े बनाए और संगीतकार कीरावनी से मिले. उन्होंने आखिर में पसंदीदा छंद सुनाया. कीरावनी को ये पसंद आया और उन्होंने गाने पर अपनी सहमति दे दी. जूनियर एनटीआर का किरदार कोमरम भीम तेलंगाना के थे. वहीं, अल्लूरी सीताराम राजू आंध्र प्रदेश के थे. ऐसे में गाने में 1920 दशक के दोनों इलाकों की भाषा का इस्तेमाल किया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
95 स्टेप्स, 30 वर्जन, 18 टेक
नाटू नाटू के कोरियोग्राफर रक्षित ने गाने के 95 स्टेप्स तैयार किए थे. वहीं गाने के सिग्नेचर स्टेप्स के लिए 30 वर्जन तैयार किए थे. यूनिट ने बताया था कि गाने में 18 टेक लिए थे. हालांकि, फाइनल एडिटिंग में दूसरे टेक को फाइनल किया गया था. गाने में 50 बैकग्राउंड डांसर और करीब 400 जूनियर आर्टिस्ट थे. 10 नवंबर 2021 में गाना यूट्यूब पर रिलीज हुआ था. इसके हिंदी वर्जन को 265 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. तेलुगु वर्जन को 125 मिलियन और तमिल वर्जन को 39 मिलियन व्यूज मिल गए हैं.
01:01 PM IST