Jawan Review: बॉक्स ऑफिस पर मचा जवान का तूफान, क्रिटिक्स ने बताया एक्शन से लेकर स्टोरी में कितना है दम
Jawan Review: शाहरुख खान की फिल्म जवान सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म क्रिटिक्स ने बता दिया कि एक्शन से लेकर स्टोरी फिल्म कैसी है.
Jawan Review: शाहरुख खान की जिस फिल्म का फैंस को एक लंबे समय से इंतजार था, वो सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. एटली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विजय सेतुपति और नयनतारा जैसे साउथ के बड़े सितारे भी हैं, जिसका प्रोडक्शन खुद गौरी खान ने किया है. फिल्म ने रिलीज के साथ एक बार फिर साबित कर दिया है कि क्यों शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग खान कहा जाता है. फिल्म का एक्शन, स्टोरी, कॉमेडी, गाने सभी फैंस को बहुत पसंद आ रही है. जवान ने रिलीज के पहले ही सिर्फ एडवांस बुकिंग से 51 करोड़ रुपये से अधिका का कलेक्शन कर लिया है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल (Sumit Kadel) ने बताया कि जवान एक पावरफुल फिल्म है, जो एंटरटेनमेंट के साथ एक मैसेज भी देती है. फिल्म के डायरेक्टर Atlee ने एक जबरदस्त मास अपीलिंग स्क्रिप्ट लिखी है, जो अपने रूट में इमोशन लेकर चलती है. कादेल ने कहा कि ये एटली का अभी तक तक सबसे अच्छा काम है, जो हर तरह के दर्शकों को पसंद आने वाला है. फिल्म में शाहरुख खान की ग्रैंड एंट्री , मेट्रो का सीक्वेंस, चेज सींस, इंटरवल और क्लाइमेक्स सबकुछ बहुत शानदार बना है. इंटरवल ब्लॉक तो दर्शकों के रौंगटे खड़े कर देने के लिए काफी है.
#JawanReview ⭐️⭐️⭐️⭐️🌟( 4.5 )
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) September 7, 2023
GIGANTIC BLOCKBUSTER #Jawan delivers ENTERTAINMENT IN WHOLESALE QUANTITY WITH A POWERFUL & PERTINENT MESSAGE. #Atlee has written a terrific MASS APPEALING script which is rooted, emotional & inspiring.. In my opinion its his best Directorial… pic.twitter.com/WN58IK9RAo
शाहरुख खान ने मचाया धमाल
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
फिल्म में शाहरुख खान के करीब 7 लुक दिखाए गए हैं और वो सभी में जंचे हैं. फिल्म में वो एक मसीहा के किरदार में हैं, जो न्याय के लिए लड़ता है. जवान में शाहरुख ने अपने किरदार में चार्म, पागलपन और बहादुरी जैसे कई शेड्स हैं. ये अभी तक का उनका सबसे मासी किरदारों में से एक है. फिल्म में वह एक सच्चे मास हीरो बनकर उभरे हैं. फिल्म में शाहरुख का पिता का किरदार बहुत ही स्टाइलिश है.
फिल्म का BGM शानदार
जवान में शाहरुख खान के अलावा फिल्म के अन्य सितारों ने भी बहुत शानदार काम किया है. नयनतारा ने बहुत बढ़िया काम किया है, विजय सेतुपति ने भी अच्छा काम किया है, हालांकि ये और भी अच्छा हो सकता था.
अनिरुद्ध का BGM जवान के सेकेंड लीड हीरो हैं, शानदार बैकग्राउंड फिल्म के प्रभाव को कई गुना बढ़ा देता है. कुल मिलाकर Janwa एक मसाला एंटरटेनर है, जिसमें स्टाइल + सब्स्टेंस + एक्शन और इमोशन्स समान मात्रा में हैं. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म आसानी से 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:12 PM IST