सुपरस्टार रजनीकांत को बड़ा सम्मान, थलाईवा की इस बात से खुश हुआ Income Tax डिपार्टमेंट- बेटी ने भी शेयर की पोस्ट
Income Tax Day: रजनीकांत की बेटी ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि, ' मुझे गर्व होता है कि मैं सबसे ज्यादा और समय से टैक्स देने वाले सुपरस्टार की बेटी हूं.'
Income Tax Day: इनकम टैक्स डे के अवसर पर सुपरस्टार रजनीकांत (Superstar Rajinikanth) को चेन्नई में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax department) की तरफ से सम्मान पत्र दिया गया है. ये सम्मान पत्र उन्हें समय पर टैक्स देने और सबसे ज्यादा टैक्स देने पर दिया गया है. बीते दिन खिलाड़ी अक्षय कुमार (Aksay Kumar) को भी सबसे ज्यादा टैक्स जमा करने पर ये सम्मान पत्र (highest taxpayer) दिया गया है.
इस अवसर को सुपरस्टार रजनीकांत तो नहीं, लेकिन उनकी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत लेने पहुंची. ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwaryaa Rajinikanth) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर रजनीकांत के फैंस के साथ इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें शेयर की है.
बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने कही ये बात
तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, ' मुझे गर्व होता है कि मैं सबसे ज्यादा और समय से टैक्स देने वाले सुपरस्टार की बेटी हूं. Income Tax Day 2022 के अवसर पर तमिलनाडु और पुडुचेरी के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट #incometaxdepartment को मेरे अप्पा की तरफ #onbehalfofmyfather से धन्यवाद करती हूं' इस पोस्ट में उन्होंने सम्मान पत्र के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
गवर्नर Tamilisai Soundararajan ने दिया सम्मान
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
2 साल में 355% रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर Railway PSU पर आई बड़ी खबर, रेलवे से मिला ₹295 करोड़ का ऑर्डर
चेन्नई में रविवार को इनकम टैक्स डे का सेलिब्रेशन हुआ. रजनीकांत की जगह ये सम्मान पत्र ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwaryaa Rajinikanth) को तेलंगाना की गवर्नर Tamilisai Soundararajan ने दिया है. बता दें जैसे ही ऐश्वर्या ने इस पोस्ट को रजनीकांत के फैंस के साथ शेयर किया, फैंस ने उन्हें बधाईंयां देनी शुरू कर दी.
रजनीकांत की अगली फिल्म
रजनीकांत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जेलर' (Jailor) की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. इसकी शूटिंग वो फिल्मकार Nelson Dilipkumar के साथ कर रहे हैं. इस प्रोजेक्ट में कन्नड एक्टर शिवराजकुमार (Shivrajkumar) भी शामिल हैं.
इन एक्टरों को मिला ITD की ओर से सम्मान
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से देश में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले एक्टर बने अक्षय कुमार. साल 2017 में अक्षय कुमार ने 29.5 करोड़ रुपए का टैक्स भरा था. इसके बाद उनका Forbes की लिस्ट में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वालों की लिस्ट में 10वें नंबर पर रहा. तभी से लेकर आज तक उनकी टैक्स अमाउंट और इनकम को लेकर चर्चाएं जारी है.
बता दें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और सलमान खान (Salman Khan) भी सबसे ज्यादा टैक्स जमा करने वालों की लिस्ट में टॉप पर रहे हैं. दोनों एक्टरों ने 70 और 44 करोड़ रुपए के टैक्स जमा किए हैं.
03:54 PM IST