रजनीकांत की जेलर ने रिलीज के पहले कर ली ₹17 करोड़ की कमाई, फिल्म देखने के लिए कर्मचारियों को मिली ऑफिस से छुट्टी
Jailer Release: मेगास्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर कल रिलीज होने वाली है. रिलीज के पहले ही इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में धमाल मचाते हुए 17 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
Jailer Release: मेगास्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म रिलीज होने वाली है और फैंस में इसका क्रेज न हो, ऐसा कहां मुमकिन है. 10 अगस्त को रजीकांत की जेलर सिनेमाघरों में आ रही है और फिल्म ने रिलीज के पहले ही करीब 17 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. Jailer की टक्कर बड़े पर्दे पर Gadar 2 और OMG 2 से होने वाली है, लेकिन फिल्म ने एडवांस बुकिंग में इन दोनों का पछाड़ दिया है. फिल्म की दीवानगी का आलम ये है कि साउथ इंडिया के कई शहरों में कंपनियों ने 10 अगस्त को अपने कर्मचारियों को ऑफिस से छुट्टी दे दी है, जिससे कि वो जाकर फिल्म देख सकें.
1400 रुपये तक में बिक रहा है टिकट
ये रजनीकांत का क्रेज ही है कि जेलर का टिकट 800 रुपये से लेकर 1400 रुपये तक में बिक रहा है. फिल्म भारत में कल और अमेरिका में आज रिलीज होने वाली है. इसे तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज किया जा रहा है.
17 करोड़ रुपये की एडवांस कमाई
एजवांस बुकिंग की बात करें, तो Jailer ने अमेरिका में 4.1 करोड़ रुपये और भारत में 13 करोड़ रुपये के करीब कमाई कर ली है. बड़े पर्दे पर इसकी टक्कर Gadar 2 और OMG 2 से होने वाली है. हालांकि एडवांस बुकिंग में इसने दोनों को बी काफी पीछे छोड़ दिया है. जहां गदर 2 ने एडवांस बुकिंग में 1.05 लाख टिकट बेचे हैं, जेलर ने 6.12 लाख टिकट बेच डाले हैं.
इन शहरों में मिल गई ऑफिस से छुट्टी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रजनीकांत की फिल्म को लेकर लोगों में इतना क्रेज है कि चेन्नई और मदुरै जैसे शहरों में कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को जेलर देखने के लिए छुट्टी दे दी है. इसके अलावा बेंगलुरु, हैदराबाद, तंजावुर, विशाखापत्तनम, मैसूर, एलोर, तिरुवनंतपुरम और कोच्चि जैसे अन्य शहरों में भी कर्मचारियों को छुट्टी मिल गई है. वहीं, कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को जेलर के फ्री टिकट्स भी बाटें हैं, जिससे वो जाकर फिल्म देख सकें.
नॉर्थ में भी है क्रेज
रजनीकांत का क्रेज सिर्फ दक्षिण भारत में ही नहीं, बल्कि उत्तर भारत में भी है. उत्तर प्रदेश, पंजाब, गुजरात और दिल्ली जैसे राज्यों में भी फिल्म की भारी एडवांस बुकिंग की जा रही है. मेगास्टार रजनीकांत दो साल बाद बड़े पर्दे पर अपनी किसी फिल्म को लेकर आ रहे हैं.
क्या है फिल्म की कहानी
जेलर की कहानी मुथुवेल पांडियन नाम के एक जेलर की है, जिसे टाइगर भी कहा जाता है. पांडियन की हिरासत में एक कुख्यात गिरोह का गैंगस्टर कैद है, जिसे छुड़ाने में उसके गैंग के सदस्य सफल हो जाते हैं. इसके बाद से ही पांडियन इन पर नजर रखता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:39 PM IST