Hollywood vs Bollywood: इस वीकेंड सिनेमाघरों में होगी Shehzada और Ant Man 3 के बीच जंग, देखिए कौन मारेगा बाजी
Box Office Release: इस वीकेंड सिनेमाघरों में हॉलीवुड वर्सेज बॉलीवुड की जंग देखने को मिलने वाली है. देखना दिलचस्प होगा कि शहजादा और एंट मैन में कौन बाजी मारता है.
Box Office Release: बॉलीवुड के नए चहेते सुपरस्टार कार्तिक आयर्न (Kartik Aaryan) की फिल्म शहजादा (Shehzada) इस फ्राइडे सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान की आंधी को देखते हुए शहजादा के रिलीज को पहले ही एक हफ्ते आगे बढ़ाया जा चुका है. हालांकि इसा कारण से अब शहजादा का टक्कर मॉर्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्म एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटमेनिया (Ant-Man and the Wasp: Quantumania) से होने वाला है. ऐसे में देखना मजेदार होगा कि हॉलीवुड वर्सेज बॉलीवुड की इस टक्कर में इस बार कौन बाजी मारता है. हालांकि दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग में यह मुकाबला एकतरफा नजर आ रहा है.
एडवांस बुकिंग में किसने मारी बाजी
फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनॉलिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि शहजादा और एंट मैन की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और पहले दिन की बुकिंग में एंट मैन बहुत आगे चल रही है. कार्तिक आर्यन की शहजादा को अभी तक देश के बड़े नेशनल चेन में 7,295 टिकट्स की एडवांस बुकिंग मिली है, वहीं एंट मैन ने फ्राइडे के लिए 57,277 टिकट बेच डाले हैं.
Ant-Man and the Wasp: Quantumania- एडवांस बुकिंग
- PVR: 31,627
- INOX: 15,600
- Cinepolis: 10,050
‘ANT MAN 3’ ADVANCE BOOKING… Tickets sold for *Day 1* at NATIONAL CHAINS… Update: Wednesday, 10.30 am.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 15, 2023
⭐️ #PVR
Fri: 31,627
⭐️ #INOX
Fri: 15,600
⭐️ #Cinepolis
Fri: 10,050
⭐️ Total tickets sold for *Day 1*: 57,277 pic.twitter.com/Kq32LVFS24
SHEHZADA- एडवांस बुकिंग
- PVR: 4,295
- INOX: 1,550
- Cinepolis: 1,450
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
‘SHEHZADA’ ADVANCE BOOKING… Tickets sold for *Day 1* at NATIONAL CHAINS… Update: Wednesday, 10.30 am.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 15, 2023
⭐️ #PVR
Fri: 4,295
⭐️ #INOX
Fri: 1,550
⭐️ #Cinepolis
Fri: 1,450
⭐️ Total tickets sold for *Day 1*: 7,295 pic.twitter.com/PdHGYEf7RR
कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म Ala Vaikunthapurramuloo (अला वैकुंठपुरमलो) की हिंदी रीमैक है. फिल्म को रोहित धवन ने डायरेक्ट किया है. इसमें उनके साथ कृति सेनन, मनीषा कोइराला, राजपाल यादव, रोनित रॉय, परेश रावल भी हैं. वहीं, एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटमेनिया (Ant-Man and the Wasp: Quantumania) मॉर्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फ्रेंचाइजी एंट मैन का तीसरा पार्ट है. फिल्म में पॉल रुड, कैथरीन न्यूटन, जोनाथन मेजर्स, इवांगेलिन लिली, टोनी मैक्कार्थी, बिल मरे, मिशेल फ़िफ़र, सैमुअल एल जैक्सन आदि मुख्य भूमिका में हैं. इसे पीटन रीड ने डायरेक्ट किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:53 PM IST