Shehzada Box Office: बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी कार्तिक आर्यन की शहजादा, नहीं बचा पाया फ्री टिकट का ऑफर
Shehzada Box Office Collection Day 3: कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई है. फिल्म की महाशिवरात्रि और एक के साथ एक फ्री टिकट ऑफर का भी फायदा नहीं हुआ. जानिए कितना हुआ फिल्म का कलेक्शन.
Shehzada Box Office Collection
Shehzada Box Office Collection
Kartik Aaryan's Shehzada box office collections Day 3: कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म शहजादा पहले वीकेंड के बाद बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई है. फिल्म शनिवार, रविवार और महाशिवरात्रि की छुट्टियों का फायदा नहीं उठा सकी. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर पहले ही 500 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन कर चुकी शाहरुख खान की फिल्म पठान से कड़ी टक्कर मिल रही है. इसके अलावा मार्वल स्टूडियोज की फिल्म आंटमैन एंड द वास्प: क्वांटमेनिया भी बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कलेक्शन कर रही है.
तीन दिन में फिल्म की कमाई
कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा की पहले वीकेंड (Shehzada first weekend Box Office Collection) के बाद कुल कमाई 22 करोड़ रुपए से 22.50 करोड़ रुपए हुई है. फिल्म ने पहले दिन यानी शुक्रवार को छह करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. शनिवार को 6.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. ट्रे़ड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म को महाशिवरात्रि की छु्ट्टी का फायदा भी नहीं मिला है. फिल्म के लिए आगे की राह भी मुश्किल नजर आ रही है, वीकेंड में फिल्म की ट्रेंडिंग काफी लचर है.
एक के साथ एक फ्री ऑफर भी नहीं आया काम
कार्तिक आर्यन फिल्म के एक्टर होने के साथ-साथ इसके को-प्रोड्यूसर भी हैं. फिल्म के मेकर्स ने एक टिकट के साथ एक फ्री का ऑफर भी रहा था. हालांकि, इसका भी फिल्म फायदा उठाने में कामयाब नहीं हुई. ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक फिल्म की कमाई भले ही कम हुई है लेकिन, कार्तिक आर्यन के कारण ठीक-ठाक बिजनेस किया है. किसी भी पॉपुलर रीमेक फिल्म के लिए वीकेंड में 20 करोड़ रुपए से अधिक का बिजनेस करना आसान नहीं होता है. दरअसल लोगों ने पहले ही वह फिल्म देखी होती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की शहजादा अल्लू अर्जुन की फिल्म अला वैकुंठपुरमलो का रीमेक है. फिल्म में अल्लू अर्जुन के अपोजिट पूजा हेगड़े लीड रोल में थीं.फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 262 से 280 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.
11:52 AM IST