Pathaan की पार्टी से Shehzada का रंग पड़ा फीका! YRF के इस कदम से ओपनिंग डे पर ही मुश्किल में कार्तिक आर्यन
Pathaan Day: पठान की सफलता से खुश होकर YRF ने फैंस को पार्टी दे दी है. इस शुक्रवार 'Pathaan Day' पर लोगों को देशभर के सिनेमाघरों में सिर्फ 110 रुपये में पठान देखने को मिलेगी.
Pathaan Day: बॉलीवुड के 'किंग' शाहरुख खान ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्म पठान के साथ तूफान मचा रखा है. फिल्म ने 3 हफ्तों में देश में करीब 500 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इस सफलता से खुश होकर फिल्म के मेकर्स YRF ने फैंस के लिए पार्टी का ऐलान किया है. YRF ने गुरुवार को बताया कि शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म पठान (Pathaan) लोगों के लिए किफायती कीमतों में उपलब्ध होगी. फिल्म को पूरे भारत में लोग केवल 110 रुपये में देख पाएंगे. हालांकि YRF के इस ऐलान से कार्तिक आर्यन के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है. इस फ्राइडे सिनेमाघरों में कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा (Shehzada) भी रिलीज हो रही है और पठान के इस ऑफर से ओपनिंग डे शहजादा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी असर पड़ सकता है.
क्या है पठान डे ऑफर
पठान ने सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक 22 दिन पूरे कर लिए हैं. इस दौरान उसने ग्लोबली 963 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर लिया है. वहीं फिल्म ने भारत में 500 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया है. इस सफलता से खुश होते हुए YRF ने कहा कि इस फिल्म ने अकेले दम पर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को बुरे दिन से उबारा है. ऐसे में लोगों को इस सफलता का पार्ट बनाते हुए YRF ने शुक्रवार को Pathaan Day अनाउंस किया है. इस शुक्रवार को लोगों को देशभर के सिनेमाघरों में सिर्फ 110 रुपये में पठान देखने का मौका मिलने वाला है.
#PathaanDay incoming! 💥 #Pathaan crosses 500 crores NBOC. Come celebrate with us this Friday. Book tickets at ₹ 110/- flat across all shows in India at @_PVRCinemas | @INOXMovies | @IndiaCinepolis and other participating cinemas! pic.twitter.com/7fuM0nU51c
— Yash Raj Films (@yrf) February 16, 2023
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
पठान (Pathaan) को हिंदी सिनेमा के इतिहास में दुनिया भर में सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म होने का जश्न मनाने के लिए, भारत की शीर्ष थिएटर चेन - PVR, Inox, Cinepolis, Miraj, Movietime, MuktaA2 और अन्य सिनेमाघर इस शुक्रवार को 'Pathaan Day' के रूप में मनाने के लिए एक साथ आए हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:07 PM IST