AR Rahman Birthday: संगीत के जादूगर ए आर रहमान के बर्थडे पर सुनिए वो सॉन्ग जो आज भी लोगों को देते हैं सुकून
A R Rahman Birthday: म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे बड़े नाम में से एक ए आर रहमान का आज बर्थडे है. आइए उनके बर्थडे पर देखते हैं कुछ सुपहिट सॉन्ग.
A R Rahman Birthday: ए आर रहमान को भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे बड़े नामों में से एक माना जाता है. उनके बनाए संगीत का लोहा पूरी दुनिया मानती है. 6 जनवरी, 1967 को जन्में रहमान का आज 56वां बर्थडे है. अपने लंबे म्यूजिक करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक धुनें दी हैं, जो हमेशा के लिए लोगों के जेहन में बस गए हैं और आज भी लोगों को सुकून देती हैं. रहमान को 2 ऑस्कर, 2 ग्रैमी और 4 फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुके हैं. आइए रहमान (A R Rahman Birthday) के बर्थडे पर सुनते उनके कुछ ऐसे गाने जो आज भी लोग बहुत पसंद से सुनते हैं.
'रोजा' से 'छोटी सी आशा' (1992)
रोजा (Roja) को ए आर रहमान के अब तक के सबसे पॉपुलर एल्बम में से एक माना जाता है. इस एल्बम के बाद से ही इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री में एक बहुत बड़ा नाम हो गए थे. इसके सॉन्ग छोटी सी आशा को लोग आज भी उतने ही पसंद से सुनते हैं.
मिनसारा कनवु का पूरा एल्बम (1997)
ए आर रहमान को मिनसारा कनवु (Minsaara Kanavu) के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था. म्यूजिक लवर्स के लिए यह पूरा एल्बम ही अपने कलेक्शन में रखने लायक है. एल्बम में क्लासिकल से लेकर रोमांटिक, हर तरह के गीत हैं.
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
'दिल से' से 'छैय्या छैय्या'/'दिल से रे' (1998)
'दिल से' ('Dil Se) फिल्म के तो सभी गाने ही सदाबहार हैं, लेकिन दिल से रे और छैय्या छैय्या ऐसा है कि सभी ने कभी-न-कभी इसे अपनी प्लेलिस्ट में जरूर शामिल किया होगा. पॉपुलर बैंड Pink Floyd के मेंबर Guy Pratt ने दिल से रे सॉन्ग के लिए गिटार बजाया है.
'रंग दे बसंती' का पूरा एल्बम (2006)
रंग दे बसंती (Rang De Basanti) का पूरा एल्बम ही लोगों को बहुत पसंद है. इसकी शुरूआत 'खलबली' सॉन्ग से होती है. आगे और भी सारे शानदार गीत हैं, जिसे बार-बार सुना जा सकता है.
'रॉकस्टार' से 'कुन फाया कुन' (2011)
रॉकस्टार फिल्म का पूरा एल्बम ही शानदार है, लेकिन इसका 'कुन फाया कुन' (Kun Faya Kun) लोगों ने कुछ ज्यादा ही पसंद किया है. यह सॉन्ग पॉप और सूफी का मिश्रण है, जिसमें गिटार का अद्भुत प्रयोग किया गया है. यह गजल के रूप में शुरू होता लेकिन मोहित चौहान की आवाज में यह आगे चलकर पॉप फ्यूजन में बदल जाता है. कुछ जगहों पर रहमान की जादुई आवाज भी सुनने को मिलता है.
01:46 PM IST