प्रभाष-अमिताभ के सामने इन दो लड़कों ने बिना हंगामे के रिलीज की फिल्म, पहले वीकेंड में ही हुआ जबरदस्त कलेक्शन
Kill Box Office Collection: धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म Kill ने रिलीज के पहले दिन शुक्रवार को 1.35 करोड़ रुपये की ओपनिंग दी. हालांकि, शनिवार और रविवार को फिल्म के कलेक्शन उछाल देखने को मिला
Kill Box Office Collection: अक्सर बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फिल्मों के आगे छोटे बजट की फिल्म कलेक्शन के मामले में अपना दम तोड़ देती हैं. लेकिन पिछले हफ्ते रिलीज हुई प्रभाष और अमिताभ बच्चन की मेगा बजट फिल्म Kalki2898AD के आगे इस हफ्ते रिलीज हुई फिल्म Kill ने बहुत कमाल का बिजनेस किया है. बॉलीवुड की अभी तक की सबसे दमदार एक्शन फिल्म मानी जा रही किल को दर्शकों ने बहुत जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया है और बिना किसी शोर शराबे के सिनेमाघरों में आई किल ने पहले वीकेंड में ही 6 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है.
पहले वीकेंड में कितना कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म Kill ने रिलीज के पहले दिन शुक्रवार को 1.35 करोड़ रुपये की ओपनिंग दी. हालांकि, शनिवार और रविवार को फिल्म के कलेक्शन उछाल देखने को मिला. फिल्म ने शनिवार को 2.20 करोड़ रुपये और रविवार को 2.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
#Kill sees an upward trend in its opening weekend, but the results could’ve been better if it had been released on a different date… Let’s face it, #Kill has the merits, even the word of mouth is unanimously positive, but the #Kalki2898AD juggernaut has eclipsed its biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 8, 2024
All… pic.twitter.com/bvnqQmmoTy
कल्कि ने किल पर लगाया ग्रहण
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
आदर्श ने बताया कि किल ने अपने पहले वीकेंड में काफी पॉजिटिव ग्रोथ दिखाई है. हालांकि इस फिल्म को किसी और समय रिलीज किया होता, तो नतीजे और बेहतर हो सकते थे. अमिताभ बच्चन और प्रभाष की Kalki2898AD के सामने रिलीज होने से इसे बड़ा नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि Kill एक अच्छी फिल्म है, जिसे पब्लिक से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और फिल्म की माउथ पब्लिसिटी भी अच्छी है.
02:07 PM IST