Box Office: दो हफ्ते बाद 500 करोड़ रुपए के करीब पहुंची Animal, डंकी की रिलीज से पहले क्या करेगी कमाल
Animal Box Office Collection Day 14: रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल दूसरे हफ्ते के बाद 500 करोड़ रुपए के क्लब में तेजी से बढ़ रही है. जानिए कितना हुआ 14 दिन के बाद फिल्म का कुल कलेक्शन.
Animal Box Office Collection Day 14: रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपए के काफी करीब पहुंच गई है. दूसरे हफ्ता खत्म होने के बाद फिल्म ने सभी भाषाओं में 479 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म अब तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर रही है. यदि फिल्म 500 करोड़ रुपए का कलेक्शन करती है तो ऐसा करने वाली साल की चौथी फिल्म बन जाएगी. इससे पहले पठान, जवान, गदर 2 500 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हो चुकी है.
Animal Box Office Collection Day 14: बॉक्स ऑफिस पर किया 479.14 करोड़ रुपए, दूसरे हफ्ते किया 139.73 कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक दूसरे हफ्ता खत्म होने तक एनिमल ने सभी भाषाओं में 479.14 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. एनिमल ने दूसरे गुरुवार को हिंदी भाषा में 8.30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. तेलुगु में फिल्म ने 0.36 करोड़ रुपए, तमिल भाषा में 0.08 करोड़ रुपए, मलयालम 0.001 करोड़ रुपए दिए हैं. दूसरे हफ्ते एनिमल ने 139.73 करोड़ रुपए की कमाई की है.इसमें हिंदी भाषा में 130.73 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. वहीं, अन्य भाषाओं 8 करोडड रुपए से अधिक कलेक्सन किया है.
#Animal
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) December 15, 2023
14 Days #India BIZ - ₹ 479.14 Cr Nett
Film will cross ₹ 500 cr nett this weekend. ATB #RanbirKapoor #SandeepReddyVanga #BhushanKumar
Animal Box Office Collection Day 14: वर्ल्डवाइड किया 784.45 करोड़ रुपए का कलेक्शन
वर्ल्डवाइड बॉक्स की बात करें तो एनिमल ने बॉक्स ऑफिस में दो हफ्ते के बाद 784.45 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. एनिमल तेजी से एक हजार करोड़ रुपए के कलेक्शन की तरफ बढ़ रही है. फिल्म को पहले ही ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर घोषित कर दिया गया है. एनिमल का बॉक्स ऑफिस पर सैम मानेकशॉ की बायोपिक सैम बहादुर से टक्कर थी. एनिमल के हिंदी वर्जन ने पहले दिन 63.8 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. पहले वीकेंड 201.76 करोड़ रुपए, पहले हफ्ते के बाद 338.63 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.
#Animal
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) December 15, 2023
14 Days WW Gross - ₹ 784.45 CR
ALL TIME BLOCKBUSTER #RanbirKapoor #SandeepReddyVanga pic.twitter.com/HTTsqXANN2
TRENDING NOW
एनिमल फिल्म के लिए ये हफ्ता कमाई के लिहाज से बेहद अहम है. क्रिसमस के मौके पर शाहरुख खान की फिल्म डंकी 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है. इसके अलावा प्रभास की फिल्म सलार भी रिलीज हो रही है. एनिमल फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी, सुरेश ओबेरॉय और प्रेम चोपड़ा मुख्य किरदार में हैं.
05:19 PM IST