Animal Box Office Day 8: दूसरे शुक्रवार एनिमल ने रचा इतिहास, आठवें दिन बनी रणबीर कपूर की सबसे बड़ी फिल्म
Animal Box Office Collection Day 8: रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे हफ्ते दमदार शुरुआत की है. एनिमल दूसरे शुक्रवार सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई हैं. जानिए कितना हुआ एनिमल का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.
Animal Box Office Collection Day 8: रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर ट्रिपल सेंचुरी लगा चुकी है. वहीं, दूसरे हफ्ते की शुरुआत भी धमाकेदार रही है. एनिमल दूसरे शुक्रवार को सबसे ज्यादा वर्ल्ड वाइड कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. भारत में जहां सभी भाषाओं में फिल्म ने 350 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है. वहीं, वर्ल्ड वाइड फिल्म की कुल कमाई 600 करोड़ रुपए से अधिक हो गई है. जानिए एनिमल फिल्म का दूसरे शुक्रवार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.
Animal Box Office Collection Day 8: दूसरे शुक्रवार को एनिमल का रिकॉर्ड कलेक्शन
एनमिल ने दूसरे शुक्रवार सभी भाषाओं में 23.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक हिंदी वर्जन ने 21.56 करोड़ रुपए की कमाई की है. तेलुगु में 1.19 करोड़ रुपए, तमिल में 0.15 करोड़ रुपए की कमाई की है. सभी भाषाओं में फिल्म की कुल कमाई 361.08 करोड़ रुपए हो गई है. गौरतलब है कि फिल्म ने गुरुवार को 22.35 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. पहले हफ्ते के बाद एनिमल के हिंदी वर्जन में 300.81 करोड़ रुपए की कमाई की है. वहीं, गुरुवार तक डब भाषाओं में 37.82 करोड़ रुपए की कमाई की है.
#Animal Second Friday - ₹ 21.56 cr nett ( Hindi ) .
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) December 9, 2023
BIGGEST OF ALL TIME
Animal Box Office Collection Day 8: वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 600 करोड़ रुपए के पार
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक एनिमल ने वर्ल्ड वाइड आठवें दिन 37.37 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. पहले दिन फिल्म ने 116 करोड़ रुपए, दूसरे दिन 120 करोड़ रुपए, तीसरे दिन 120 करोड़ रुपए, चौथे दिन 69 करोड़ रुपए, पांचवें दिन 56 करोड़ रुपए, छठे दिन 46.60 करोड़ रुपए, सातवें दिन 35.70 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. एनिमल का कुल कलेक्शन 600.67 करोड़ रुपए हो गया है.
#Animal registered HIGHEST 2ND FRIDAY OF ALL TIME FOR A HINDI FILM.
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) December 9, 2023
Day 1 - ₹116 cr
Day 2 - ₹ 120 cr
Day 3 - ₹ 120 cr
Day 4 - ₹ 69 cr
Day 5 - ₹ 56 cr
Day 6 - ₹ 46.60 cr
Day 7 - ₹ 35.70 cr
Day 8 - ₹ 37.37 cr
Total WW Gross - ₹ 600.67 Cr #RanbirKapoor… pic.twitter.com/H0sZQBLHmp
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
एनिमल की जवान, गदर 2 और पठान से तुलना करें तो जवान ने पहले हफ्ते 327.88 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. पठान ने 318.50 करोड़ रुपए, गदर 2 ने 284.63 करोड़ रुपए की कमाई की है. वहीं, एनिमल ने 300.81 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.
01:19 PM IST