Animal Box Office: 500 करोड़ रुपए से केवल तीन कदम दूर एनिमल, 16वें दिन कमाई में आया जबरदस्त उछाल
Animal Box Office Collection, Day 16: रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल 16वें दिन के बाद बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपए के कलेक्शन करने के बेहद करीब पहुंच गई है. 16 दिन के बाद रणबीर कपूर की एनिमल ने कितना किया कलेक्शन.
Animal Box Office Collection, Day 16: एनिमल फिल्म तीसरे शनिवार भी बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई के साथ आगे बढ़ रही है. फिल्म भारत में जहां 500 करोड़ रुपए के कलेक्शन से चंद कदम दूर है. तीसरे रविवार फिल्म का ये करिश्मा कर सकती है. वहीं, वर्ल्ड वाइड फिल्म ने 817.36 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. एनिमल लाइफटाइम 560 करोड़ रुपए से 580 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है.
Animal Box Office Collection, Day 16: भारत में किया 497.94 करोड़ रुपए का कलेक्शन, हिंदी वर्जन ने कमाए 451.29 करोड़ रुपए
एनिमल फिल्म ने 16वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कुल 12.8 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म के हिंदी वर्जन ने 12 करोड़ रुपए, तेलुगु वर्जन ने 0.62 करोड़ रुपए, तमिल वर्जन ने 0.15 करोड़ रुपए की कमाई की है. तीसरे शुक्रवार के मुकाबले तीसरे शनिवार फिल्म की कमाई में 54.22 फीसदी का उछाल आया है. एनिमल की कुल कमाई 497.94 करोड़ रुपए हो गई है. इसमें हिंदी वर्जन ने 451.29 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. तेलुगु वर्जन ने 41.81 करोड़ रुपए और तमिल वर्जन ने 4.06 करोड़ रुपए की कमाई की है.
Animal Box Office Collection World Wide Day 16: वर्ल्ड वाइड फिल्म ने कमाए 817.36 करोड़ रुपए
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक एनिमल फिल्म ने 16वें दिन वर्ल्ड वाइड 19.76 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 817.36 करोड़ रुपए हो गया है. ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक फिल्म तीसरे रविवार को 500 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हो जाएगी. ऐसा करने वाली कुल चौथी हिंदी फिल्म और पहली A सर्टिफिकेट वाली फिल्म होगी. एनिमल का लाइफटाइम कलेक्शन 560 करोड़ रुपए से 580 करोड़ रुपए के बीच हो सकता है. एनिमल पहले ही रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है.
As i write this #Animal has entered ₹ 500 Cr Nett Club in India. ( All Langs)
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) December 16, 2023
Becomes 4th Hindi Film & 1st A Rated to enter this prestigious club.
Eying lifetime in the vicinity of ₹ 560-580 cr nett !!#RanbirKapoor cemented his position as a true blue SUPERSTAR… pic.twitter.com/DFbvneVM5c
#Animal
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) December 17, 2023
Day 16 - ₹ 19.76 Cr
Total Worldwide Gross - ₹ 817.36 Cr
ALL TIME BLOCKBUSTER #RanbirKapoor
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
एनिमल के लिए ये हफ्ता बेहद अहम है. क्रिसमस के मौके पर शाहरुख खान की फिल्म डंकी रिलीज हो रही है. इसके अलावा प्रभास की फिल्म सलार भी बॉक्स ऑफिस पर 22 दिसंबर को दस्तक दे रही है. वहीं, विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर मजबूती के साथ बॉक्स ऑफिस पर डटी है. सैम बहादुर ने 16वें दिन 4.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म का कुल कलेक्शन 71.35 करोड़ रुपए है.
05:09 PM IST