Animal Box Office Collection Day 11: 400 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हुई एनिमल, वर्ल्ड वाइड एक हाजर करोड़ की तरफ बढ़ाया कदम
Animal Box Office Collection Day 11: रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल तेजी से 1000 करोड़ रुपए के कल्ब में शामिल होने जा रही है. एनिमल ने 737.98 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. जानिए भारत में कितना हुआ कलेक्शन.
Animal Box Office Collection Day 11: रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर लगातार आगे बढ़ रही है. वर्ल्ड वाइड फिल्म ने 737.98 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. वहीं, भारत में एनिमल का हिंदी वर्जन 400 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हो गई है. वहीं, सभी भाषाओं में एनिमल ने 445 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म तेजी से 500 करोड़ के क्लब की तरफ बढ़ रही है. जानिए एनिमल का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.
Animal Box Office Collection Day 11: एनिमल ने दूसरे सोमवार किया 13.85 करोड़ रुपए का कलेक्शन, रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी फिल्म
एनमिल के हिंदी वर्जन ने दूसरे सोमवार 13.85 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म के हिंदी वर्जन ने 13.12 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. तेलुगु ने 0.6 करोड़ रुपए, तमिल ने 0.11 करोड़ रुपए, कन्नड़ ने 0.01 करोड़ रुपए, मलयालम वर्जन ने 0.01 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म के हिंदी वर्जन ने 401.49 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. वहीं, सभी भाषाओं में फिल्म ने 445.12 करोड़ रुपए की कमाई की है. एनिमल संजू को पीछे छोड़ रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है.
Animal Box Office Collection Day 11: वर्ल्ड वाइड फिल्म ने किया 737.98 करोड़ रुपए का कलेक्शन
वर्ल्ड वाइड फिल्म ने 11 दिन में 737.98 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. गौरतलब है कि फिल्म ने पहले दिन वर्ल्ड वाइड 116 करोड़ रुपए, दूसरे दिन 120 करोड़ रुपए, तीसरे दिन 120 करोड़ रुपए, चौथे दिन 69 करोड़ रुपए, पांचवें दिन 56 करोड़ रुपए, छठे दिन 46.60 करोड़ रुपए, सातवें दिन 35.70 करोड़ रुपए, आठवें दिन 37.37 करोड़ रुपए, नौवें दिन 60.22 करोड़ रुपए और 10वें दिन 56.57 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. एनिमल इस साल एक हजार करोड़ रुपए कमाने वाली तीसरी फिल्म बनने जा रही है.
Rewriting Box-office Records 💥
— T-Series (@TSeries) December 12, 2023
Book your Tickets 🎟️https://t.co/QvCXnEetUb#AnimalTakesOverTheNation #AnimalInCinemasNow #Animal #AnimalHuntBegins #BloodyBlockbusterAnimal #AnimalTheFilm @AnimalTheFilm @AnilKapoor #RanbirKapoor @iamRashmika @thedeol @tripti_dimri23… pic.twitter.com/ggjdcIDbOc
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एनिमल के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराई सैम बहादुर ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है. 11 दिन में फिल्म ने 58.7 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. एनिमल और सैम बहादुर के लिए ये हफ्ता काफी अहम है. 22 दिसंबर को शाहरुख खान की साल की तीसरी फिल्म डंकी रिलीज होने जा रही है. साथ ही क्रिसमस के मौके पर प्रभास की फिल्म सलार भी रिलीज होगी.
04:53 PM IST