Chandrayaan 3: तीन में से दो मिशन सफल, तीसरे पर चल रहा है काम, अगले 13 से 14 दिन बेहद अहम
Chandrayaan 3, Pragyan Rover: चंद्रयान 3 ने चंद्रमा की सतह पर सफलतापूर्वक लैंडिंग कर ली है. चंद्रयान 3 के तीन में से दो मिशन पूरे कर लिए हैं. जानिए अब क्या कर रहा है चंद्रयान 3.
Chandrayaan 3, Pragyan Rover: चंद्रयान 3 का विक्रम लैंडर सफलतापूर्वक चांद के दक्षिण ध्रुव पर लैंड कर गया है. वहीं, प्रज्ञान रोवर अब चांद पर जानकारियां इकट्ठा कर रहा है. चंद्रयान 3 की सफलता का जश्न जहां पूरा देश मना रहा है. वहीं, इसरो भी चांद से प्रज्ञान रोवर की तस्वीरें शेयर कर रहा है. अब चंद्रयान 3 के तीन में से दो मिशन पूरे हो गए हैं. अब तीसरे मिशन पर काम पूरा हो गया है. इसरो ने ट्वीट कर बताया कि सभी पेलोड फिलहाल नॉर्मल काम कर रहे हैं.
Chandrayaan 3, Pragyan Rover: तीन में से दो उद्देश्य हो गए पूरे
इसरो ने X पर पोस्ट लिखा, 'चंद्रयान 3 मिशन के तीन में से दो उद्देश्य पूरे हो गए हैं. पहला चांद की सतह पर सुरक्षित और सॉफ्ट लैंडिंग हो गई है. दूसरा चंद्रमा पर घूमने वाले रोवर का प्रदर्शन जो भी पूरा हो गया है. तीसरा इन सीटू वैज्ञानिक प्रयोग अभी भी जारी है. हर एक पेलोड नॉर्मल काम कर रहे हैं. आपको बता दें कि प्रज्ञान रोवर चांद पर लगभग 14 दिन तक रहेगा. पृथ्वी के 14 दिन चांद के एक दिन के बराबर होते हैं. रोवर पानी की खोज, खनिज और मिट्टी की जानकारी इकट्ठा करेगा.
Chandrayaan-3 Mission:
— ISRO (@isro) August 26, 2023
Of the 3⃣ mission objectives,
🔸Demonstration of a Safe and Soft Landing on the Lunar Surface is accomplished☑️
🔸Demonstration of Rover roving on the moon is accomplished☑️
🔸Conducting in-situ scientific experiments is underway. All payloads are…
Chandrayaan 3, Pragyan Rover: अगले 14 दिन में मापा जाएगा डेटा
ISRO प्रमुख एस. सोमनाथ ने केरल में मीडिया से बातचीत में कहा, 'हम इस मिशन की कामयाबी पर बहुत खुश हैं. वैज्ञानिक मिशन के अधिकांश उद्देश्य पूरे होने जा रहे हैं. सभी वैज्ञानिक डेटा बहुत अच्छे दिख रहे हैं. हम आने वाले 14 दिनों में चंद्रमा से डेटा मापना जारी रखेंगे. हमें उम्मीद है कि ऐसा करते हुए हम विज्ञान में सफलता हासिल करेंगे. हम अगले 13-14 दिनों के लिए उत्साहित हैं. भारत के पास चंद्रमा, मंगल और शुक्र की यात्रा करने की क्षमता है लेकिन हमें अपना आत्मविश्वास बढ़ाने की ज़रूरत है.हमें और अधिक निवेश की आवश्यकता है और अंतरिक्ष क्षेत्र का विकास होना चाहिए, इससे पूरे देश का विकास होगा यही हमारा मिशन है.'
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Chandrayaan 3, Pragyan Rover: शिव शक्ति नाम से जाना जाएगा लैंडिंग प्वाइंट
पीएम मोदी ने इससे पहले घोषणा की है कि विक्रम लैंडर ने चांद पर जिस जगह पर लैंड किया था उसका नाम शिव शक्ति प्वाइंट होगा. यही नहीं, अब 23 अगस्त को हर साल नेशनल स्पेस डे के तौर पर मनाया जाएगा. पीएम मोदी ने मन की बात में कहा, 'चंद्रयान-3 की सफलता ने जश्न को कई गुना बढ़ा दिया है. चंद्रयान-3 को चंद्रमा की सतह पर उतरे तीन दिन से ज्यादा हो गए हैं. ये सफलता इतनी बड़ी है कि इस पर जितनी भी चर्चा की जाए कम लगती है.'
02:58 PM IST