Budget Friendly Travel Tips: कश्मीर न जा पाएं, तो Mini Kashmir की कर लें सैर, बजट में हो जाएगा काम
उत्तराखंड का पिथौरागढ़ प्रकृति की गोद में बसा है. इस जगह को मिनी कश्मीर के नाम से भी जाना जाता है. नेचर लवर्स के लिए ये जगह एकदम परफेक्ट है.
प्रतीकात्मक तस्वीर (uttarakhandtourism)
प्रतीकात्मक तस्वीर (uttarakhandtourism)
कश्मीर को भारत का स्वर्ग कहा जाता है. कश्मीर की वादियों का मजा लेने देश-विदेश के तमाम इलाकों से लोग आते हैं. अगर आपका भी कश्मीर जाने का मन है, लेकिन किसी कारण से वहां जाना नहीं हो पा रहा है, तो कश्मीर की जगह आप Mini Kashmir की सैर कर सकते हैं. जी हां, उत्तराखंड के पिथौरागढ़ को मिनी कश्मीर भी कहा जाता है. ये जगह इतनी खूबसूरत है कि एक बार यहां जाने के बाद आप इस अनुभव को भूल नहीं पाएंगे.
बेहद सस्ते में हो जाएगी ट्रिप
प्रकृति की गोद में बसे पिथौरागढ़ की हरी-भरी वादियां, सुंदर झीलें, गर्मी में ठंडी हवाओं का अहसास इस जगह को मिनी कश्मीर बनाता है. नेचर लवर्स के लिए ये जगह एकदम परफेक्ट है. यहां की झीलें और पहाड़ी, घुमावदार रास्ते मन को मोह लेते हैं. आप अगर एक बार यहां आएंगे तो आपका यहीं बस जाने का मन करेगा. सबसे अच्छी बात है कि यहां घूमने के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसों की जरूरत नहीं है. कश्मीर जाने के लिए आपको कम से कम 15 से 20 हजार रुपए की जरूरत पड़ेगी, लेकिन अगर आपके पास 5 से 10 हजार रुपए भी हैं, तो आप आराम से पिथौरागढ़ का मजा ले सकते हैं.
पिथौरागढ़ में कहां घूमें
पिथौरागढ़ में जोलिंगकांग और अंछेरीताल दो झीलें हैं, जो बहुत मशहूर हैं. इसके अलावा यहां से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर टनकपुर में मां पूर्णागिरी का मंदिर है. इस मंदिर की बहुत मान्यता है. दूर-दूर से भक्त इस मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं. आप गाड़ी से या पैदल चढ़ाई करके मंदिर जा सकते हैं. इसके अलावा मंदिर तक पहुंचने के लिए सीढियां भी बनी हुई हैं. बीच में ठहरने के लिए होटल्स वगैरह भी हैं, जो काफी सस्ते हैं. इतना ही नहीं, पिथौरागढ़ में आप राफ्टिंग, स्कीइंग और पैराग्लाइडिंग का मजा भी ले सकते हैं.
कैसे पहुंचें पिथौरागढ़
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
अगर आप दिल्ली से पिथौरागढ़ जाने का प्लान बना रहे हैं, तो इसके लिए आपको करीब 500 किमी की दूरी तय करनी पड़ेगी. यानी 10 से 12 घंटे का सफर करके आप राजधानी से पिथौरागढ़ पहुंच सकते हैं. पिथौरागढ़ जाने के लिए आप काठगोदाम तक ट्रेन से जा सकते हैंद्व उसके बाद टैक्सी से आगे का रास्ता तय कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:02 PM IST