इस तरह आपकी जेब काटते हैं होटल मालिक, बिल पे करते समय जरा सा चूके तो करा लेंगे बड़ा नुकसान
होटल का बिल पे करने से पहले कुछ बातों पर गौर जरूर करना चाहिए क्योंकि बिल में ऐसी भी कुछ चीजें शामिल कर दी जाती हैं, जिनका पैसा देना जरूरी नहीं होता. अगर आपको पहले से इस बात की जानकारी होगी, तो आप इस पर अच्छे से नेगोशिएट कर सकते हैं.
जब भी आप कहीं घूमने के लिए जाते हैं तो सबसे जरूरी जगह होती है होटल, क्योंकि वहीं पर आप ठहरते हैं. होटल की कीमत उसकी रेटिंग्स के हिसाब से होती है. आमतौर पर लोग होटल से चेकआउट करते समय जब बिल पे करते हैं, तो तमाम बातों पर ध्यान नहीं देते. लेकिन आपको बिल पे करने से पहले कुछ बातों पर गौर जरूर करना चाहिए क्योंकि बिल में ऐसी भी कुछ चीजें शामिल कर दी जाती हैं, जिनका पैसा देना जरूरी नहीं होता. अगर आपको पहले से इस बात की जानकारी होगी, तो आप इस पर अच्छे से नेगोशिएट कर सकते हैं. वहीं जानकारी न होने की स्थिति में आप अपना बड़ा नुकसान करवा सकते हैं. यहां जानिए होटल का बिल पे करते समय आप कहां और कैसे पैसों की बचत कर सकते हैं.
जीएसटी को लेकर ये है नियम
आपके होटल का बिल जब दिया जाता है तो उसमें जीएसटी को भी शामिल किया जाता है. लेकिन जब आप होटल का बिल दें तो एक बार जीएसटी पर नजर जरूर डालें. होटल मालिक आपसे आपके रूम पर कितनी जीएसटी वसूल कर रहा है ये आपको पता होना चाहिए. नियम के मुताबिक 1000 रुपए प्रति दिन से कम वाले होटल पर 12 फीसदी का जीएसटी वसूल किया जाना चाहिए. वहीं 7500 रुपए तक रोजाना किराए वाले होटल्स पर 12 फीसदी का जीएसटी लगेगा. अगर होटल रूम का किराया 7501 रुपए या इससे ज्यादा होगा तो जीएसटी की दर 18 फीसदी होगी. ऐसे में अगर आपसे ज्यादा टैक्स वसूला जाता है तो आप इस पर बात करके अपना पैसा कम करवा सकते हैं.
सर्विस चार्ज
कई बार होटल मालिक बिल में सर्विस चार्ज भी शामिल कर देते हैं. लेकिन सर्विस चार्ज देने का कोई नियम नहीं है. ये 5 फीसदी से 15 फीसदी तक हो सकता है. लेकिन सर्विस चार्ज देना या न देना ग्राहक की मर्जी है. इसे कोई जबरन आपसे वसूल नहीं कर सकता. आप इस सर्विस चार्ज को बिल से हटवा सकते हैं और अपने पैसे बचा सकते हैं. अगर कोई होटल आपसे जबरन सर्विस चार्ज वसूलता है तो आप इसकी शिकायत उपभोक्ता आयोग में कर सकते हैं. ये शिकायत आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं और हेल्पलाइन नंबर 1915 पर भी कॉल करके भी कर सकते हैं.
ये भी हैं होटल के पैसे बचाने के तरीके
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
- कहीं जाने से पहले ऑनलाइन होटल की कीमत को चेक करें. कोई दुविधा है तो आप डायरेक्ट होटल में बात करके कीमत पूछें और उसके बाद नेगोशिएट करके बुकिंग करवा सकते हैं.
- आजकल कई तरह की वेबसाइट्स हैं जो होटल बुकिंग पर तमाम ऑफर्स देती हैं. इन ऑफर्स की तुलना करें. इसके बाद बेहतर डील जहां दिखे, उसके जरिए बुकिंग करवाएं..
- होटल बुकिंग करते समय उसमें शामिल ब्रेकफास्ट की सुविधा को अवॉयड करें. इससे भी आपके काफी पैसे कम हो जाएंगे.
- ऑफ सीजन में घूमने की प्लानिंग करें और होटल की बुकिंग कराएं. ऐसे में आपको काफी किफायती दामों में होटल मिल सकते हैं.
12:32 PM IST