होटल में चेक आउट टाइमिंग को लेकर अब नहीं होगी झिकझिक, पूरे देश में होगा एंट्री का एक ही समय, सरकार कर रही है तैयारी
Zee Business Exclusive: देश के अलग अलग हिस्सों में होटल्स के चेक आउट का समय अलग-अलग है जिससे यात्री को ये याद रखना काफी मुश्किल होता है कि कब चेक आउट करना है.
होटल में चेक आउट टाइमिंग को लेकर अब नहीं होगी झिकझिक, पूरे देश में होगा एंट्री का एक ही समय, सरकार कर रही है तैयारी
होटल में चेक आउट टाइमिंग को लेकर अब नहीं होगी झिकझिक, पूरे देश में होगा एंट्री का एक ही समय, सरकार कर रही है तैयारी
Hotel Check-out Timings: अगर आपको भी घूमने का शौक है या किसी ऑफिस के काम से हर बार बाहर जाना होता है तो ये खबर आपके काम की है. जब भी हम कहीं बाहर जानें का प्लान करते हैं तो सबसे पहले होटल बुक करने की टेंशन होती है. ताकि हमें वहां पहुंच कर कोई दिक्कत न हो. लेकिन आपने ये बात गौर की होगी कि हर होटल का चेक आउट टाइमिंग एक जैसा नहीं होता है, जिस कारण से कई बार काफी परेशानी होती है. लेकिन आपकी इस समस्या का जल्द ही समाधान होने वाला है.
होटल के एक जैसा समय होने पर नहीं होगी दिक्कत
जब भी हम कई टूर पर जाते हैं तो अपने बजट के अनुसार होटल बुक करते हैं. लेकिन होटल बुक करने के बाद भी आपको होटल के चेक आउट टाइमिंग की वजह से परेशानी होती है. जैसे- आप ने किसी किसी खास तारीख के लिए होटल बुक की है. लेकिन वहां जाने के बाद पता लगता है कि उस रूम के गेस्ट ने अभी चेक आउट नहीं किया है. क्योंकि आपके शहर और उस शहर के होटल चेक आउट टाइमिंग अलग-अलग है. ऐसे में आपको रिसेप्शन पर बैठ कर चेक आउट का इंतजार करना पड़ता है.
चेक आउट टाइमिंग को लेकर नोकझोंक
देश के अलग अलग हिस्सों में होटल्स के चेक आउट का समय अलग-अलग है जिससे आपको यात्री को ये याद रखना काफी मुश्किल होता है कि कब चेक आउट करना है, कई बार इसको लेकर एक्स्ट्रा पेमेंट और कुछ नोकझोंक भी हो जाती है. कस्टमर की इसी परेशानी को ज़ी बिजनेस ने सरकार को अवगत कराया, अब सरकार और इंडस्ट्री एक समान टाइमिंग को लेकर जल्द चर्चा करने वाली है.
ज़ी बिजनेस ने सरकार तक पहुंचाया मुद्दा
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
ज़ी बिजनेस ने उपभोक्ताओं से मिले फीडबैक को सरकार तक पहुंचाया.सरकार होटल्स के चेक आउट टाइमिंग को लेकर जल्द इंडस्ट्री के साथ चर्चा कर सकती है. ग्लोबल प्रैक्टिस के आधार पर चेक आउट का एक समय रखने पर चर्चा हो सकती है. देश के अलग-अलग हिस्सों में होटल्स के अलग चेक आउट टाइम की वजह से गेस्ट को काफी परेशानी होती है. देश भर के होटल में चेक आउट में एक समय होने से गेस्ट को परेशानी नहीं होगी और होटल में बेहतर माहौल तैयार होगा. एक जैसा निश्चित समय होने पर ग्राहक और होटल का संवाद बेहतर होगा, दिक्कतें कम होगी.
02:23 PM IST