Biparjoy Cyclone: क्यों आते हैं चक्रवाती तूफान! कैसे होता है इनका नामकरण, भारत ने रखे हैं कितने तूफानों के नाम? जानें सबकुछ
समय-समय पर चक्रवाती तूफान देश-दुनिया के तमाम हिस्सों को प्रभावित करते रहते हैं. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि आखिर ये चक्रवाती तूफान क्यों आते हैं, इनका नामकरण क्यों किया जाता है और कैसे किया जाता है?
Image Source- Freepik
Image Source- Freepik
Biparjoy Cyclone का गुजरात से टकरा चुका है. इसका असर पूरे गुजरात में नजर आ रहा है. रातभर इस महाविनाशक तूफान ने कितनी तबाही मचाई, उसके निशान सुबह देखे जा रहे हैं. आंधी-बारिश के बीच कई जगह खंभे-पेड़ उखड़ गए हैं, मकान ध्वस्त हो गए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक ये तूफान राजस्थान के जोधपुर-उदयपुर तक को प्रभावित कर सकता है. इसको लेकर बाड़मेर और जालौर जिले में रेड अलर्ट जारी किया गया है.
भारत समेत दुनियाभर तमाम इलाकों में तूफान का आना कोई नई बात नहीं है. समय-समय पर चक्रवाती तूफान देश-दुनिया के तमाम हिस्सों को प्रभावित करते रहते हैं. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि आखिर ये चक्रवाती तूफान क्यों आते हैं, इनका नामकरण क्यों किया जाता है और कैसे किया जाता है? यहां जानिए सबकुछ.
क्यों और कैसे आते हैं चक्रवाती तूफान
चक्रवात एक सर्कुलर स्टॉर्म यानी गोलाकार तूफान होते हैं, जो गर्म समुद्र के ऊपर बनते हैं. हर तरह के साइक्लोन बनने के लिए समुद्र के पानी के सरफेस का तापमान 25-26 डिग्री के आसपान होना जरूरी होता है. यही वजह है कि साइक्लोन अधिकतर गर्म इलाकों में ही बनते हैं. दरअसल समुद्र का तापमान बढ़ने पर उसके ऊपर मौजूद हवा गर्म और नम हवा होने की वजह से हल्की हो जाती है और ऊपर उठती है. इससे उस हवा का एरिया खाली हो जाता है और नीचे की तरफ हवा का प्रेशर कम हो जाता है.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
इस खाली जगह पर आसपास की ठंडी हवा पहुंचती है और वो भी गर्म होकर ऊपर उठने लगती है. इस तरह ये साइकिल शुरू हो जाता है और इससे बादल बनने लगते हैं. तमाम इलाके बारिश से प्रभावित होते हैं और इससे एक स्टॉर्म साइिकल तैयार हो जाता है. समुद्र में ये गोलाकार तूफान एकदम कुंडली मारकर बैठे सांप की तरह नजर आते हैं, इस कारण इन्हें साइक्लोन कहा जाता है. बता दें साइक्लोन शब्द ग्रीक भाषा के साइक्लोस से लिया गया है, जिसका अर्थ है सांप की कुंडलियां.
क्यों इन तूफानों को दिया जाता है नाम
विश्व मौसम विज्ञान संगठन (World Meteorological Organization-WMO) के मुताबिक दुनिया में एक समय में एक से अधिक साइक्लोन हो सकते हैं और ये लंबे समय तक जारी भी रह सकते हैं. ऐसे में उस तूफान को लेकर बढ़ने वाले जोखिम के प्रति जागरुक करने, बचाव और राहत कार्य के प्रबन्धन करने और किसी भी तरह के भ्रम से बचने के लिए हर तूफान को एक नाम दिया जाता है.
कब शुरू हुआ तूफान को नाम देने का सिलसिला
अटलांटिक क्षेत्र में चक्रवाती तूफानों के नाम तय करने की प्रथा 1953 में शुरू हुई. तब अमेरिका में राष्ट्रीय तूफान केंद्र द्वारा तैयार की गई सूचियों में से तूुफान के नाम रखे जाते थे और ये नाम मनमाने ढंग से रखे जाते थे. वहीं, हिंद महासागर क्षेत्र में इसकी शुरुआत 2004 में हुई. उत्तरी हिंद महासागर में आए तूफानों को नाम देने के लिए भारत समेत 13 देशों का एक समूह है. इस समूह में से हर देश बारी-बारी से तूफान का नाम निर्धारित करता है. इन 13 देशों के नाम हैं- भारत, बांग्लादेश, मालदीव, म्यांमार, ओमान, पाकिस्तान, थाइलैंड, श्रीलंका, ईरान, कतर, सऊदी अरब और यूएई और यमन.
कैसे तय होते हैं नाम
संयुक्त राष्ट्र की वर्ल्ड मेट्रोलाजिकल आर्गेंनाइजेशन ने कुछ नियम तय किए हैं. इसके हिसाब से हिंद महासागर के जिन क्षेत्रों में तूफान आएगा, उनका नामकरण वहां की क्षेत्रीय एजेंसियां करेंगी. उसी तूफान का नामकरण होता है, जिसकी गति कम से कम 63 किलोमीटर प्रति घंटा हो. हिंद महासागर क्षेत्र के तूफान के नाम 13 देश बारी-बारी रखते हैं. 25 सालों के लिए इन नामों की सूची को तैयार कर लिया गया है. इस सूची में भारत की ओर से प्रस्तावित तूफानों के नाम हैं गति, तेज़, मुरासु, आग, नीर, प्रभंजन, घुरनी, अंबुद, जलधि और वेग.
बिपरजॉय नाम बांग्लादेश ने दिया, अगला नाम भारत देगा
2107 में आए ओखी तूफान का नाम बांग्लादेश ने तय किया था. इसके बाद सोमालिया में जो चक्रवात आया था उसका नामकरण भारत ने किया था, जिसे गति नाम दिया गया गया था. साल 2023 में आए अत्यंत गंभीर चक्रवातीय तूफान बिपरजॉय का नाम बांग्लादेश ने दिया है. बांग्ला भाषा में बिपरजॉय का मतलब होता है आपदा. बिपरजॉय के साथ ही अब अगले तूफान के नाम की चर्चा तेज हो गई है क्योंकि अगले तूफान का नाम भारत के सुझाव पर रखा जाएगा और उसका नाम 'तेज' होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:58 PM IST