Train Cancelled List: Biparjoy तूफान से टूटी ट्रेन की पटरियां, इन रूट्स पर कैंसिल हो गई दर्जनों ट्रेनें
Train Cancelled List: बिपरजॉय तूफान के चलते ट्रेनों की सर्विस पर असर पड़ा है. रेल मंत्री ने बताया कि कई सारी पटरियां उखड़ गई है, जिन्हें ठीक किया जा रहा है.
Train Cancelled List: गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्र में आए चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है. रेलवे ने बताया कि पैसेंजर्स की सिक्योरिटी को देखते हुए कई सारी ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. वहीं, अब तूफान के कारण हुए ट्रैक के नुकसान को युद्धस्तर पर ठीक किया जा रहा है. वेस्टर्न रेलवे, सेंट्रल रेलवे समते सभी दूसरे जोन ने इस रूट पर जाने वाली अपने ट्रेनों के लिए विशेष इंतजाम किया था. इसके साथ ही रेलवे ने कई सारे हेल्प डेस्क भी बनाए थे. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने बताया कि तूफान से पांच जगहों पर पटरियां उखड़ गई हैं, जिन्हें ठीक किया जा रहा है.
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने बताया कि राजस्थान में बिपरजॉय तूफान के कारण पांच जगहों पर पटरी टूटी है, रेलवे ने समय रहते इस रूट पर जाने वाली पैसेंजर ट्रेनों को डयवर्ट कर दिया. पटरियों को दुरुस्त करने के लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है.
Track breached at five places in Rajasthan due to #Biparjoy; Railways took timely action and diverted passenger trains. Work is going at war footing to restore the tracks.
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) June 18, 2023
दर्जनों ट्रेनों को किया कैंसिल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वेस्टर्न रेलवे (Western Railway) ने बताया कि अरब सागर में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को देखते हुए पैसेंजर्स की सिक्योरिटी को देखते हुए 18 जून, 2023 को इन ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है.
ये गाड़ियां हैं कैंसिल
- गाड़ी संख्या 04841- जोधपुर-भीलड़ी एक्सप्रेस ट्रेन रहेगी कैंसिल.
- गाड़ी संख्या 04841 - भीलड़ी-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन रहेगी कैंसिल.
- गाड़ी संख्या 14893 - जोधपुर-पालनपुर एक्सप्रेस ट्रेन रहेगी कैंसिल.
- गाड़ी संख्या 14894 - पालनपुर-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन रहेगी कैंसिल.
- गाड़ी संख्या 04881 - बाडमेर-मुनाबाव एक्सप्रेस ट्रेन रहेगी कैंसिल.
- गाड़ी संख्या 04882 - मुनाबाव-बाडमेर एक्सप्रेस ट्रेन रहेगी कैंसिल.
- गाड़ी संख्या 14895 - जोधपुर-बाडमेर एक्सप्रेस ट्रेन रहेगी कैंसिल.
- गाड़ी संख्या 14896 - बाडमेर-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन रहेगी कैंसिल.
- गाड़ी संख्या 04839 - जोधपुर-बाडमेर एक्सप्रेस ट्रेन रहेगी कैंसिल.
- गाड़ी संख्या 04840 - बाडमेर-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन रहेगी कैंसिल.
- गाड़ी संख्या 04843 - जोधपुर-बाडमेर एक्सप्रेस ट्रेन रहेगी कैंसिल.
- गाड़ी संख्या 04844 - बाडमेर-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन रहेगी कैंसिल.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:46 AM IST