Monsoon (2023) ने पकड़ी रफ्तार! एक हफ्ते में बारिश ने की भरपाई, ये खबर आपको खुश कर देगी
Monsoon 2023: मॉनसून ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है. देश भर में इस बार अनुमान से ज्यादा बारिश हुई है. एक हफ्ते पहले देश में करीब 50% बारिश की कमी थी. लेकिन मॉनसून ने इसे पूरा कर दिया है.
Monsoon 2023: भारत के कई राज्यों में गर्मी (Heatwave) से लोगों को राहत मिली है. लगातार हो रही भारी बारिश (Heavy Rainfall) में भविष्यवाणी को गलत साबित कर दिया है. Monsoon (2023) ने अपनी रुख बदल दिया है. इसका कारण चक्रवाती तूफान बिपरजॉय है. अगले महीने भी ऐसी ही बारिश होने की संभावना है. बता दें, देश भर में इस सीजन अब सिर्फ 13% कम बारिश होगी. एक हफ्ते पहले देश में करीब 50% बारिश की कमी थी. यानि देश के 39% इलाकों में अच्छी बारिश हुई. इनमें पंजाब, सौराष्ट्र, दिल्ली शामिल है. इनके 14% इलाकों में बेहद ज्यादा बारिश हुई. आइए जानिए अपने राज्य का हाल.
इस सीजन में सिर्फ 13% कम हुई बारिश
मॉनसून ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है. देश भर में इस बार अनुमान से ज्यादा बारिश हुई है. एक हफ्ते पहले देश में करीब 50% बारिश की कमी थी. लेकिन मॉनसून ने इसे पूरा कर दिया है. इस सीजन में सिर्फ 13% कम बारिश हुई, कई इलाकों में लगातार बारिश से गर्मी से लोगों को राहत मिली है. वहीं कई देश ऐसे हैं जिसके 39% इलाकों में अच्छी बारिश हुई है.
पंजाब, दिल्ली समेत 14% इलाकों में भारी बारिश
एक ही महीने के अंदर पहले तो पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश हुई. फिर अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Biparjoy) के चलते बारिश हुई. मॉनसून के आने के साथ ही दिल्ली में काफी अच्छी बारिश हुई (Heavy rainfall in Delhi). आमतौर पर पंजाब, सौराष्ट्र, दिल्ली समेत 14% इलाकों में बेहद ज्यादा बारिश हुई है. वहीं देश में 47% इलाकों में सामान्य से कम बारिश हुई. दिल्ली के इलाकों में पिछले तीन दिन से हल्की बूंदाबांदी हुई. इसके चलते मैक्सीमम और मिनिमम टेंपरेचर सामान्य से कम दर्ज किए गए.
भारी बारिश वाले इलाके
- 1-29 जून तक (सामान्य से ज्यादा)
- गुजरात 78%
- पूर्वी MP 24%
- राजस्थान 188%
- हिमाचल प्रदेश 25%
- पंजाब 29%
- दिल्ली 109%
- हरियाणा 46%
कम बारिश वाले इलाके
- 1-29 जून तक (सामान्य से कम)
- केरल -60%
- कर्नाटक -54%
- महाराष्ट्र -50%
- बिहार -69%
- झारखंड -47%
- उत्तर प्रदेश -30%
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:57 AM IST