Avatar: The Way of Water Collection Day 1: पहले दिन में 'अवतार 2' ने छापे करोड़ पर करोड़! लेकिन Endgame से रह गई पीछे
Avatar 2 Box Office Collection: उम्दा हॉलीवुड डायरेक्टर जेम्स कैमरन की फिल्म भारत में रिलीज के पहले दिन कमाई करने वाली दूसरी सबसे बड़ी हॉलीवुड मूवी बन गई है. हालांकि, ये फिल्म Marvel की Avengers Endgame को नहीं पछाड़ पाई.
Avatar 2 बनी दूसरी सबसे बड़ी हॉलीवुड ओपनर. (Image: Taran Adarsh/Twitter)
Avatar 2 बनी दूसरी सबसे बड़ी हॉलीवुड ओपनर. (Image: Taran Adarsh/Twitter)
Avatar: The Way of Water Box Office Collection: दुनिया की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में शामिल 'Avatar 2' या Avatar: The Way of Water रिलीज हो गई है और इस फिल्म का रोमांच कितना ज्यादा है कि यह बात फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से साबित करने को तैयार है. उम्दा हॉलीवुड डायरेक्टर जेम्स कैमरन की फिल्म भारत में रिलीज के पहले दिन कमाई करने वाली दूसरी सबसे बड़ी हॉलीवुड मूवी बन गई है. हालांकि, ये फिल्म Marvel की "Avengers Endgame" को नहीं पछाड़ पाई. एंडगेम ने भारत में पहले दिन 53 करोड़ के कलेक्शन से ज्यादा की कमाई की थी. वहीं, अवतार 2 ने ओपनिंग में बॉक्स ऑफिस पर 41 करोड़ की कमाई की है
मूवी क्रिटिक और बिजनेस एनालिटिक तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, Avatar: The Way of Water का पहले दिन का बिजनेस 41 करोड़ से ऊपर का रहा. 2019 में Avengers Endgame ने 53.10 करोड़ की कमाई की थी.
अगर हॉलीवुड ओपनिंग की लिस्ट देखें तो एंडगेम के बाद 2021 में "Spider Man: No Way Home" ने 32.67 करोड़, 2018 में "Avenger: Infinity War" ने 31.30 करोड़ और Doctor Strange ने 27.50 करोड़ की कमाई की थी.
#Avatar is 2ND BIGGEST HOLLYWOOD OPENER in #India... *Day 1* biz...
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 17, 2022
⭐ [2019] #AvengersEndgame: ₹ 53.10 cr
⭐️ [2022] #AvatarTheWayOfWater: ₹ 41 cr+
⭐ [2021] #SpiderMan: ₹ 32.67 cr
⭐ [2018] #AvengersInfinityWar: ₹ 31.30 cr
⭐ [2022] #DoctorStrange: ₹ 27.50 cr pic.twitter.com/4Cz3ZDW2KA
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
ओपनिंग में भले ही फिल्म ने हॉलीवुड ओपनर का रिकॉर्ड न तोड़ा हो, लेकिन अब अटकलें इस बात को लेकर हैं कि क्या फिल्म अपना अब तक सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं. सीरीज की पहली फिल्म Avatar जोकि 2009 में रिलीज हुई थी, दुनियाभर में कमाई करने वाली सबसे बड़ी फिल्म है. अवतार के नाम 2.9 बिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई का रिकॉर्ड दर्ज है.
फिल्म भारत में तकरीबन 3,500 स्क्रीन्स में रिलीज़ हुई है. अगर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के अनुमान की बात करें तो ऐसा अनुमान जताया गया था यह फिल्म पहले दिन ही 35 से 40 करोड़ के बीच का कलेक्शन (Avatar 2 1st Day Collection) कर सकती है. फिल्म इस अनुमान पर खरी उतरी है. अब अगर वीकेंड कलेक्शन की बात करें तो (Avatar 2 Weekend Collection) लगभग 100 करोड़ तक का हो सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:17 PM IST