Akshaya Tritiya 2023: जेवरात ही नहीं, प्रॉपर्टी खरीदने के लिए भी बेहद शुभ है अक्षय तृतीया का दिन, जानिए शुभ मुहूर्त
ज्योतिष विशेषज्ञों की मानें तो अक्षय तृतीया के दिन सिर्फ सोने-चांदी के जेवरात ही नहीं, बल्कि प्रॉपर्टी और वाहन जैसी चीजें भी खरीदी जा सकती हैं. इन्हें खरीदना भी काफी शुभ माना जाता है.
जेवरात ही नहीं, प्रॉपर्टी खरीदने के लिए भी बेहद शुभ है अक्षय तृतीया का दिन, जानिए शुभ मुहूर्त
जेवरात ही नहीं, प्रॉपर्टी खरीदने के लिए भी बेहद शुभ है अक्षय तृतीया का दिन, जानिए शुभ मुहूर्त
हर साल वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2023) के तौर पर मनाया जाता है. ये दिन बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन सोना-चांदी खरीदने का चलन है, साथ ही गृह प्रवेश आदि कामों के लिए भी ये दिन शुभ माना जाता है. ज्योतिष विशेषज्ञों की मानें तो अक्षय तृतीया के दिन सिर्फ सोने-चांदी के जेवरात ही नहीं, बल्कि प्रॉपर्टी और वाहन जैसी चीजें भी खरीदी जा सकती हैं. इन्हें खरीदना भी काफी शुभ माना जाता है. इस बार अक्षय तृतीया का पर्व 22 अप्रैल को है. आइए आपको बताते हैं कि इस मौके पर सोने-चांदी के जेवरात के अलावा किन चीजों को खरीदा जा सकता है और इन चीजों को खरीदने का महत्व और शुभ मुहूर्त क्या है.
अक्षय तृतीया पर किन चीजों को खरीद सकते हैं
ज्योतिषाचार्य महितोष गुप्ता के अनुसार अक्षय तृतीया का दिन बेहद शुभ होता है. इस दिन किया गया काम अक्षय हो जाता है यानी उस काम का कभी क्षय नहीं होता. स्थायी धन की आस में ही लोग अक्षय तृतीया पर सोने चांदी के आभूषण वगैरह खरीदते हैं. इसके अलावा अक्षय तृतीया के मौके पर प्रॉपर्टी वाहन वगैरह भी खरीदे जा सकते हैं. ये चीजें भी प्रॉपर्टी ही मानी जाती हैं और इन्हें इस दिन खरीदना शुभ होता है. शादी-विवाह, महंगे निवेश और किसी नए काम की शुरुआत के लिए भी ये दिन काफी शुभ माना जाता है.
खरीददारी का शुभ मुहूर्त
वहीं पंडित नवीन चतुर्वेदी कहते हैं कि देखा जाए तो अक्षय तृतीया का पूरा दिन ही खरीददारी के लिए शुभ है, लेकिन अगर आप किसी विशेष मुहूर्त में खरीददारी करना चाहते हैं तो दोपहर 12:01 बजे से 12:51 बजे तक अभिजीत मुहूर्त है. ये मुहूर्त खरीदारी के लिए काफी अच्छा है. अक्षय तृतीया के पर्व को पूजा-पाठ के लिहाज से भी काफी अच्छा माना जाता है. इस दिन पवित्र नदियों के स्नान, दान आदि का भी विशेष महत्व है. तमाम लोग इस दिन परिवार में विशेष पूजा का आयोजन करवाते हैं.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:32 AM IST