सोना हुआ 950 रुपये महंगा, चांदी 2300 रुपये उछली, जानिए साल भर में कितने बढ़े Gold Price
सोने-चांदी के दाम (Gold Price) में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के दिन भी इसमें तगड़ी बढ़त देखने को मिली. अक्षय तृतीया पर सोने की कीमत 950 रुपए चढ़कर 73,200 रुपए के स्तर पर पहुंच गई.
सोने-चांदी के दाम (Gold Price) में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के दिन भी इसमें तगड़ी बढ़त देखने को मिली. अक्षय तृतीया पर सोने की कीमत 950 रुपए चढ़कर 73,200 रुपए के स्तर पर पहुंच गई. वहीं चांदी की कीमत 2,300 रुपये उछलकर 85,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले एक साल में सोने की कीमतों में 15-17 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
2023-24 में 30 फीसदी बढ़ा सोने का आयात
सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार मजबूत घरेलू मांग रहने से देश में सोने का आयात वित्त वर्ष 2023-24 में 30 प्रतिशत बढ़कर 45.54 अरब डॉलर हो गया. वित्त वर्ष 2022-23 में सोने का आयात 35 अरब डॉलर का रहा था. वाणिज्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस साल मार्च में कीमती धातु का आयात 53.56 प्रतिशत घटकर 1.53 अरब डॉलर रह गया.
किस देश से आता है कितना सोना?
स्विट्जरलैंड सोने के आयात का सबसे बड़ा स्रोत है, जिसकी हिस्सेदारी लगभग 40 प्रतिशत की है. इसके बाद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की आयात में हिस्सेदारी 16 प्रतिशत और दक्षिण अफ्रीका की लगभग 10 प्रतिशत है.
कुल आयात में सोने का अहम रोल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
देश के कुल आयात में सोने की हिस्सेदारी पांच प्रतिशत से अधिक रही है. फिलहाल सोने पर 15 प्रतिशत आयात शुल्क लगता है. सोने का आयात बढ़ने के बावजूद देश का व्यापार घाटा (आयात और निर्यात के बीच का अंतर) पिछले वित्त वर्ष में घटकर 240.18 अरब डॉलर रह गया, जबकि 2022-23 में यह व्यापार घाटा 265 अरब डॉलर था. चीन के बाद भारत दुनिया में सोने का दूसरा बड़ा उपभोक्ता है. यह आयात मुख्य रूप से आभूषण उद्योग की मांग को पूरा करता है.
11:26 AM IST