Akshaya Tritiya 2024: आज इस शुभ मुहूर्त में खरीदें सोना, महंगा होने के कारण अगर Gold न खरीद पाएं तो घर लाएं ये 4 चीजें
Gold Purchasing Shubh Muhurat on Akshaya Tritiya 2024: इस समय सोना काफी महंगा चल रहा है. हर कोई सोना खरीद सके, ये जरूरी नहीं. अगर आप इस मौके पर सोना नहीं खरीद पाएं तो कुछ ऐसी चीजें घर ला सकते हैं जिन्हें सोने की तरह ही माना गया है.
Gold Purchasing Shubh Muhurat on Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया का त्योहार आज 10 मई शुक्रवार को मनाया जा रहा है. ये दिन बेहद शुभ माना जाता है. माना जाता है कि इस दिन किए हुए किसी भी पुण्य कर्म का क्षय नहीं होता, इसलिए इस तिथि को अक्षय तृतीया कहा जाता है. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान, दान और अन्य शुभ काम किए जाते हैं, साथ ही लोग सोने की खरीदारी (Gold Purchasing on Akshaya Tritiya 2024) करते हैं. सोना एक तरह का धन ही होता है. मान्यता है कि इस दिन सोना खरीदने से घर में कभी धन-धान्य की कमी नहीं होती.
लेकिन इस समय सोना काफी महंगा चल रहा है. हर कोई सोना खरीद सके, ये जरूरी नहीं. ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र के मुताबिक अगर आप स्वर्ण नहीं खरीद पाएं तो परेशान न हों. ऐसी तमाम चीजें हैं, जिन्हें स्वर्ण के समान महत्व दिया गया है और इन्हें घर में लाना भी काफी शुभ होता है. इससे भी घर धन-धान्य से भरा रहता है. आइए आपको बताते हैं अक्षय तृतीया के मौके पर सोने की खरीदारी का शुभ समय और जो लोग सोना न ला सकें, वो किन चीजों को इस शुभ दिन पर घर ला सकते हैं.
अक्षय तृतीया पर बन रहे हैं ये शुभ योग (Shubh Yoga on Akshaya Tritiya 2024)
ज्योतिषाचार्य का कहना है कि इस साल अक्षय तृतीया का पर्व 10 मई 2024 शुक्रवार में मनाया जाएगा. इस दिन रोहिणी नक्षत्र सुबह 10:46 तक रहेगा, फिर मृगशिरा नक्षत्र रहेगा. दोपहर 12:16 बजे तक अतिगंड योग रहेगा और उसके बाद सुकर्मा योग रहेगा. इस दिन रवि योग भी रहेगा. साथ ही ये दिन भगवान परशुराम के जन्मोत्सव का दिन है. ऐसे में पूरा दिन बेहद शुभदायी है. इस पूरे दिन में आप जितना पूजा-पाठ, मंत्र जाप और दान-पुण्य करेंगे, उसका पुण्य हमेशा आपके साथ रहेगा. उसका क्षय नहीं होगा.
सोना खरीदने का शुभ समय (Akshaya Tritiya 2024 Gold Purchasing Shubh Muhurat)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अक्षय तृतीया पर अगर सोने की खरीददारी के शुभ मुहूर्त की बात करें तो सुबह 08:55 बजे से 10:36 बजे तक, इसके बाद दोपहर 12:16 बजे से 04:56 बजे तक और शाम 04:56 बजे से 9:32 बजे तक शुभ समय रहेगा. ये तो स्वर्ण खरीदारी के अति शुभ मुहूर्त हैं. वैसे अक्षय तृतीया का दिन स्वयं सिद्ध मुहूर्त है यानी ये पूरा दिन ही अत्यंत शुभ फलदायक है, इसलिए अगर आप यहां बताए शुभ मुहूर्त में खरीदारी न कर पाएं तो राहुकाल को छोड़कर दिनभर में कभी भी सोना खरीद सकते हैं. राहुकाल सुबह 10:45 बजे से दोपहर 12:23 बजे तक रहेगा.
सोना नहीं ला सकें तो ये चीजें घर लाएं (Alternative Things to buy in place of Gold on Akshaya Tritiya 2024)
चांदी
अगर आप सोना नहीं खरीद सकते तो चांदी का सिक्का खरीदकर ले आइए. ये आपके बजट में रहेगा. साथ ही चांदी का सिक्का लाने से घर में बरकत आएगी क्योंकि इसे भी सोने के समान धन और संपन्नता का प्रतीक माना जाता है.
जौ
इस मामले में सबसे पहली चीज है जौ. जौ को संपन्नता का प्रतीक माना गया है और सोने के समान ही माना जाता है. आप इस दिन घर में जौ लेकर आएं. इसमें से थोड़ जौ को घर की क्यारी या गमले में बो दें और इसकी सेवा करें. बाकी के जौ को कहीं रख लें. जरूरत पड़ने पर पूजा आदि में इसका इस्तेमाल करें. इससे आपके घर में बहुत संपन्नता आएगी. जौ की पत्तियों का रस निकालकर आप पी सकते हैं. इससे आपकी सेहत की तमाम समस्याएं दूर होंगी. अक्षय तृतीया के दिन जौ को दान भी कर सकते हैं. जौ का दान, स्वर्ण दान के समान माना गया है.
कौड़ी
कौड़ी माता लक्ष्मी की प्रिय चीज है. इस कौड़ी को अक्षय तृतीया के दिन घर में लाएं. माता लक्ष्मी की पूजा के समय उन्हें अर्पित करें और कौड़ी की भी पूजा करें. इसके बाद इसे थोड़े से अक्षत के साथ लेकर पीले कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख लें. घर में हमेशा बरकत बनी रहेगी.
मटका
अक्षय तृतीया पर मटके को घर लाना और इसे दान करना बेहद शुभ माना गया है. इस पर्व के समय गर्मी अपना जोर पकड़ने लगती है. ऐसे में मटके को दान करना बेहद पुण्यदायी माना गया है. आप चाहें तो पक्षियों और जानवरों के लिए भी कोई मिट्टी का पात्र लाकर उनके लिए पानी पीने का इंतजाम कर सकते हैं. ये बेहद पुण्यदायी होता है.
07:00 AM IST