Xiaomi 11i Hypercharge: जल्द आ रहा है सबसे तेज चार्जिंग वाला स्मार्टफोन, 15 मिनट में होगा फुल चार्ज, इस दिन देगा दस्तक
Xiaomi 11i Hypercharge: देश में अगले साल शाओमी अपना दमदार स्मार्टफोन उतारने वाली है. कंपनी ने दावा किया है कि ये फोन मात्र 15 मिनट मे फुल चार्ज हो जाएगा.
Xiaomi 11i Hypercharge: अगले साल शाओमी अपने यूजर्स को नए साल का सबसे बेहतरीन गिफ्ट देने वाला है. अगले साल के पहले हफ्ते यानी 6 जनवरी को शाओमी, 11i Hypercharge को भारत में लॉन्च करेगा. ये भारत का सबसे तेज चार्जिंग कैपिसिटी वाला फोन होगा. कंपनी ने दावा किया है कि ये स्मार्टफोन मात्र 15 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा. इस फोन में यूजर्स को 120W का फास्ट चार्जर मिलेगा.
कंपनी ने ट्वीट कर दी जानकारी
कंपनी ने ट्वीट कर बताया कि भारत में ये स्मार्टफोन 6 जनवरी को लॉन्च होगा और इसे अबतक का सबसे तेज चार्जिंग वाला स्मार्टफोन बताया गया है. इस फोन में यूजर्स को 120hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
a
Xiaomi 11i Hypercharge के संभावित फीचर्स
शाओमी का ये फोन रेडमी नोट 11 प्रो प्लस 5जी का रिब्रांडेड वर्जन होगा. ये पहले ही चीन में लॉन्च हो चुका है. इस फोन में 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले (AMOLED Display) मिल सकता है. इसके अलावा फोन में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है, जो स्क्रीन को टूटने से बचाता है. इसमें MIUI 12.5 बेस्ड एंड्रॉयड 11 ओएस मिलेगा.
P̵a̵t̵i̵e̵n̵c̵e̵ ̵i̵s̵ ̵p̵o̵w̵e̵r̵.
— Xiaomi India | #Xiaomi11iHypercharge ⚡ (@XiaomiIndia) December 22, 2021
̵K̵n̵o̵w̵l̵e̵d̵g̵e̵ ̵i̵s̵ ̵p̵o̵w̵e̵r̵.
POWER IS POWER.
Redefine power with #Xiaomi11iHypercharge: 120 Watt Hypercharge to fuel 100% in just 15 mins.
Witness the #𝘏𝘺𝘱𝘦𝘳𝘤𝘩𝘢𝘳𝘨𝘦𝘙𝘦𝘷𝘰𝘭𝘶𝘵𝘪𝘰𝘯 on 6th Jan: https://t.co/gh6YKt60lT pic.twitter.com/DGou4Eeywr
शाओमी इंडिया के सीनियर मार्केटिंग मैनेजर संदीप शर्मा ने एक ट्वीट में बताया कि ये स्मार्टफोन 1200 निट्स ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगा. इस फोन में ब्राइट एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा. इसमें फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन मिलेगा.
Xiaomi 11i Hypercharge का संभावित कैमरा
इस फोन में 108 मेगापिक्सर का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है. जबकि सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. वहीं तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सर का है. वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें 4500mAh की दमदार बैटरी दी गई है.
09:58 AM IST