FY23 में Xiaomi India के मुनाफे में आई 77 फीसदी गिरावट, 25% तक गिरी स्मार्टफोन की बिक्री
Xiaomi India Results:स्मार्ट उपकरण विनिर्माता शाओमी टेक्नोलॉजी का भारत में मुनाफा वित्त वर्ष 2022-23 में सालाना आधार पर 77 प्रतिशत घटकर 238.63 करोड़ रुपये रह गया है. कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में ये बात कही है.
Xiaomi India Results: चीन की स्मार्ट उपकरण विनिर्माता शाओमी टेक्नोलॉजी का भारत में मुनाफा वित्त वर्ष 2022-23 में सालाना आधार पर 77 प्रतिशत घटकर 238.63 करोड़ रुपये रह गया है. कंपनी ने 2021-22 में 1,057.7 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. शाओमी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि उसकी परिचालन आय वित्त वर्ष 2022-23 में लगभग 32 प्रतिशत घटकर 26,697 करोड़ रुपये रह गई, जो 2021-22 में लगभग 39,100 करोड़ रुपये थी.
Xiaomi India Results: उत्पादों की बिक्री से कमाए 26,395 करोड़ रुपए, सेवाओं की बिक्री से कमाए 264 करोड़ रुपए
शाओमी ने समीक्षाधीन वर्ष के दौरान उत्पादों की बिक्री से 26,395 करोड़ रुपये और सेवाओं की बिक्री से 264 करोड़ रुपये कमाए, जिनमें विज्ञापन और मूल्यवर्धित सेवाएं शामिल हैं. बाजार शोध कंपनी आईडीसी के अनुसार, कंपनी ने 2022 के दौरान स्मार्टफोन बिक्री में 25 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की, जिसमें वित्त वर्ष 2022-23 की तीन तिमाहियां भी शामिल हैं, जबकि यह अब भी 21 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अग्रणी है.
Xiaomi India Results: कंपनी ने भारत में पूरे किए 10 साल, सरकार के साथ हुए कई टकराव
साइबरमीडिया रिसर्च का अनुमान है कि यह सैमसंग (18.6 प्रतिशत) से थोड़ा पीछे है. काउंटरपॉइंट रिसर्च ने इसे 18.8 प्रतिशत बताया है, जबकि आईडीसी ने इसे लगभग 13 प्रतिशत बताया है. कंपनी ने हाल ही में भारत में अपने परिचालन के 10 साल पूरे किए हैं. पिछले एक दशक में सरकार के साथ इसके कई टकराव हुए हैं, खासतौर पर करों और विक्रेताओं को भुगतान के मामले में। इसकी योजना अगले 10 वर्षों में अपनी बिक्री को दोगुना करके 70 करोड़ तक पहुंचाने की है, जो पिछले 10 वर्षों में 35 करोड़ रही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हांगकांग शेयर बाजार में शिओमी का शेयर शुक्रवार कारोबारी सत्र में 0.96 फीसदी चढ़कर 16.84 हांगकांग डॉलर पर बंद हुआ है. कंपनी के शेयर का 52 वीक हाई 20.35 हांगकांग डॉलर और 52 वीक लो 10.90 हांगकांग डॉलर है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर ने 18.59% और पिछले एक साल में 46.69 फीसदी रिटर्न दिया है.
03:05 PM IST