Xiaomi की पहली सेडान EV SU7 भारत में अनवील; सिंगल चार्ज पर 810 km की रेंज, जानें दूसरे फीचर्स
Xiaomi SU7 Showcased in India: 10 साल पूरे करने के अवसर पर कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक लग्जरी सेडान कार SU7 को इंडियन मार्केट में शोकेस कर दिया है.
Xiaomi SU7 Showcased in India: मोबाइल मैन्युफैक्चर करने वाली ग्लोबल कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने हाल ही में ग्लोबल स्तर पर अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया था. अब कंपनी को भारत में 10 साल पूरे हो गए हैं, जिसके बाद कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को शोकेस किया है.
ग्लोबल स्तर पर दो मॉडल किए थे पेश
कंपनी ने इंडियन मार्केट में SU7 और SU7 Max को शोकेस किया था. Xiaomi SU7 में रियर व्हील ड्राइव का सपोर्ट मिलता है. ये वेरिएंट सिंगल चार्ज पर 668 किमी की रेंज देता है और इसकी टॉप स्पीड 210 kmph है. 5.28 सेकंड में ये कार 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है. इस वेरिएंट की मोटर 299 पीएस की मैक्सिमम हॉर्सपावर और 400 न्यूटन मीटर का मैक्स टॉर्क जनरेट करता है.
इसके अलावा दूसरा वेरिएंट Xiaomi SU7 Max है, जो 2.7 सेकंड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ लेता है. ये वेरिएंट डुअल मोटर ऑल व्हील ड्राइव के साथ आता है. 800 किमी की फुल रेंज मिलती है और 673 पीएस की मैक्सिमम पावर और 838 न्यूटन मीटर का मैक्स टॉर्क जनरेट करता है.
Xiaomi SU7 की कीमत
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
कीमत की बात करें तो इस कार को 2,15,900 युआन यानी कि करीब 25 लाख की शुरुआती कीमत के साथ पेश किया गया है. यानी कि मात्र 25 लाख रुपए में आपको 810 किमी की रेंज मिल रही है. वहीं हाल ही में लॉन्च हुई BYD Seal की शुरुआती कीमत 41 लाख रुपए है और ये कार सिंगल चार्ज पर 650 किमी की रेंज देती है.
Xiaomi SU7: कैसा है डिजाइन
कंपनी ने दो कार को ग्लोबल स्तर पर अनवील किया है. कंपनी ने SU7 और SU7 Max को अनवील किया. कंपनी ने तीन कलर वेरिएंट में इस कार को अनवील किया है. SU की फुल फॉर्म Speed Ultra है, यानी कि ये कार अल्टीमेट स्पीड का एक्सपीरियंस देगी. Xiaomi SU7 एक 4-डोर इलेक्ट्रिक सेडान कार है, जो 4997 एमएम लंबी, 1963 एमएम चौड़ी और 1455 एमएम ऊंची है. इस कार के व्हीलबेस 3000 एमएम है. कंपनी ने 2 बैटरी वेरिएंट के साथ इस कार को अनवील किया है.
05:28 PM IST